दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिवसेना बोली - महाराष्ट्र की कुंडली हम बनाएंगे - संजय राउत

बीजेपी-शिवसेना के बीच सरकार बनाने को लेकर खींचतान जारी है. देवेंद्र फडणवीस ने खुद को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद कहा कि बीजेपी-शिवसेना मिलकर सरकार बनाएंगे. वहीं, शिवसेना अपनी मांगों पर अड़ी हुई है.

संजय राउत

By

Published : Oct 30, 2019, 10:47 PM IST

मुंबई : उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी बारी-बारी से मुख्यमंत्री पद और सत्ता बंटवारे पर 50-50 फॉर्मूले पर आक्रामक रूप से जोर दे रही है लेकिन भाजपा ने इस मांग को खारिज कर दिया है. इसके बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की कुंडली तो उनकी पार्टी के हाथों में है.

राउत ने कहा, 'महाराष्ट्र की कुंडली तो हम बनाएंगे. कुंडली में कौन सा ग्रह कहां रखना है और कौन से तारे जमीं पर उतारने हैं, किस तारे को चमक देना है, इतनी ताकत अभी शिवसेना के पास है.'

राउत ने कहा कि जिसके पास बहुमत है वह सीएम हो सकता है. उन्होंने कहा, 'कोई भी जिसके पास 145 का आंकड़ा है वह सीएम हो सकता है. कोई भी नेता या विधायक महाराष्ट्र का सीएम बन सकता है. राज्यपाल उन्हें ही बुलाएंगे जिनके पास 145 का आंकड़ा होगा या फिर सबसे बड़ी पार्टी होगी. हालांकि उन्हें भी सदन में बहुमत सिद्ध करना होगा.'

राउत ने कहा कि अगली सरकार बनाने में कोई जल्दबाजी नहीं है. उन्होंने उन कयासों को खारिज कर दिया कि अगर नये मंत्रिपरिषद के गठन में देरी होती है तो शिवसेना बंट सकती है.

महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन जल्द बनाएगा सरकार : फडणवीस

राउत ने कहा कि दोनों सहयोगियों के बीच 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव से पहले जो तय हुआ था उनकी पार्टी बस उसे ही लागू करवाना चाहती है.

उन खबरों के बारे में कि भाजपा ने उपमुख्यमंत्री पद और शिवसेना को 13 मंत्री पद देने की पेशकश की है, इस बारे में राउत सीधा जवाब देने से बचे और कहा, 'हम बही खाता लेकर नहीं बैठे हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details