मुंबई : उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी बारी-बारी से मुख्यमंत्री पद और सत्ता बंटवारे पर 50-50 फॉर्मूले पर आक्रामक रूप से जोर दे रही है लेकिन भाजपा ने इस मांग को खारिज कर दिया है. इसके बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की कुंडली तो उनकी पार्टी के हाथों में है.
राउत ने कहा, 'महाराष्ट्र की कुंडली तो हम बनाएंगे. कुंडली में कौन सा ग्रह कहां रखना है और कौन से तारे जमीं पर उतारने हैं, किस तारे को चमक देना है, इतनी ताकत अभी शिवसेना के पास है.'
राउत ने कहा कि जिसके पास बहुमत है वह सीएम हो सकता है. उन्होंने कहा, 'कोई भी जिसके पास 145 का आंकड़ा है वह सीएम हो सकता है. कोई भी नेता या विधायक महाराष्ट्र का सीएम बन सकता है. राज्यपाल उन्हें ही बुलाएंगे जिनके पास 145 का आंकड़ा होगा या फिर सबसे बड़ी पार्टी होगी. हालांकि उन्हें भी सदन में बहुमत सिद्ध करना होगा.'