दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संजय राउत बोले, 'हम कानून मानने वाले लोग नहीं' - आचार संहिता पर संजय राउत

लोकसभा चुनाव क्या आया नेताओं की जुबान पर लगाम ही नहीं है. अब तो कुछ नेताओं ने यह तक साबित कर दिया है कि ना तो उन्हें कानून का डर है और ना ही चुनाव आयोग का. पढ़े संजय राउत का ताजा उदाहरण.

संजय राउत

By

Published : Apr 15, 2019, 12:18 PM IST

Updated : Apr 15, 2019, 12:23 PM IST

मुंबई : शिवसेना के प्रवक्ता और सासंद संजय राउत ने आचार संहिता को लेकर विवदास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'भाड़ में गया कानून, अचार संहिता भी हम देख लेंगे.'

मुंबई के मीरारोड में आयोजित रामनवमी कार्यक्रम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह विवाद भरा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हम कानून के लिए नहीं बने हैं और कानून हमारे लिए नहीं बना है.

देखें संजय राउत का बयान, सौ. ANI

उन्होंने मजाक उड़ाते हुए कहा कि 'हम ऐसे लोग है, भाड़ में गया कानून, अचार संहिता भी हम देख लेंगे. जो बात हमारे मन में है वो अगर हम मन से बहार नहीं निकालें तो घुटन सी होती है.'

राउत ने कहा, 'हिंदी भाषी भाइयों और बहनों, चुनाव का माहौल है. मेरे मन में आचार संहिता का डर हमेशा रहता है. हम कानून मानने वाले लोग नहीं हैं और अब हमें बार-बार कानून और आचार संहिता की याद दिलाई जा रही है.'

बता दें कि कुछ ही दिनों पहले मुंबई के जिला निर्वाचन कार्यालय ने संजय राउत को आचार संहिता के कथित उल्लंघन के सिलसिले में नोटिस जारी किया था. यह मामला बिहार के बेगूसराय से सीपीआई के उम्मीदवार और युवा नेता कन्हैया कुमार पर एक टिप्पणी से जुड़ा था.

राउत ने एक लेख में कहा था कि कन्हैया कुमार को चुनाव में हराया जाना ही चाहिए, चाहे इसके लिए भाजपा को ईवीएम से छेड़छाड़ ही क्यों न करनी पड़े.

Last Updated : Apr 15, 2019, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details