दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई : संजय राउत ने NCP प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की

महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे के 13 दिन बाद तक सरकार किसकी बनेगी इसको लेकर घमासान जारी है. आज शिवसेना नेता संजय राउत ने राकांपा से प्रमुख से मुलाकात की है. पढ़ें पूरी खबर...

संजय राउत

By

Published : Nov 6, 2019, 12:25 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 12:32 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी खींचतान के बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार से यहां मुलाकात की. इसके बाद मीडिया से उन्होंने कहा हमने उनसे एक सक्षिंप्त चर्चा की है. राउत ने मुलाकात के बाद कहा, 'यह एक शिष्टाचार भेंट थी.'

उन्होंने आगे कहा कि शरद पवार राज्य महाराष्ट्र और देश के वरिष्ठ नेता हैं. वे राज्य की राजनीतिक स्थिति से चिंतित है.

बता दें कि महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. भाजपा और शिवसेना में लगातार मुंंख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान चल रही है.

शरद पवार से मिलने पहुंचे संजय राउत

शिवसेना महाराष्ट्र में आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है. उसके लिए शिवसेना लगातार अन्य पार्टियों को साधने में लगी हुई है.

इससे पहले शिवसेना नेता ने कहा था कि चुनाव से पहले भाजपा और शिवसेना में 50:50 फार्मूले पर समझौता हुआ था.

पढ़ें :संजय राउत बोले - चुनाव से पहले BJP-शिवसेना के बीच CM पद पर सहमति थी

महाराष्ट्र में गत 21 अक्टूबर को 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ था और नतीजा 24 अक्टूबर को आया था.

Last Updated : Nov 6, 2019, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details