दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संजय राउत ने केंद्र से मुंबई के लिए विशेष पैकेज की मांग की - special package for mumbai

शिवसेना के नेता संजय राउत ने कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित मुंबई के लिए विशेष पैकेज दिए जाने की मांग की. उन्होंने कहा, 'कामगार शहर छोड़कर जा रहे हैं, क्योंकि उनके पास यहां काम नहीं बचा है. देश की वित्तीय राजधानी के तौर पर मुंबई की महत्ता बनी रहनी चाहिए. पढे़ं खबर विस्तार से....

sanjay-raut-demands-special-package-for-mumbai
शिवसेना के नेता संजय राउत

By

Published : May 13, 2020, 8:06 PM IST

मुंबई : शिवसेना के नेता संजय राउत ने कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित मुंबई के लिए विशेष पैकेज दिए जाने की मांग की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर भारत को आत्म-निर्भर बनाने में मदद के लिए कुल 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी.

राउत ने इस घोषणा का स्वागत करते हुए मांग की कि मुंबई को इसका अधिकतम लाभ दिया जाए.

उन्होंने कहा, 'कामगार शहर छोड़कर जा रहे हैं, क्योंकि उनके पास यहां काम नहीं बचा है. देश की वित्तीय राजधानी के तौर पर मुंबई की महत्ता बनी रहनी चाहिए. केंद्र को मुंबई तथा नौकरियां पैदा करने वाले अन्य शहरों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करनी चाहिए.

पढ़ें :लॉकडाउन 4.0 पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने की बैठक

उन्होंने कहा कि शिवसेना ने, मोदी की 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज संबंधी घोषणा का स्वागत किया है. राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, 'यह आलोचना करने का समय नहीं है. इस समय पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ है.'

हालांकि उन्होंने कहा, 'घोषित किए गए पूरे पैकेज में से मुंबई को सर्वाधिक लाभ मिलना चाहिए.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details