मुंबई :महाराष्ट्र सरकार की फिल्म एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को विधान परिषद में मनोनीत करने की सिफारिश से जुड़ी अटकलों के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि इस पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निर्णय लेना है. राज्यपाल कोटे से 12 उम्मीदवारों को राज्य की विधान परिषद में मनोनीत किया जाना है. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की है.
राज्य के मंत्रिमंडल का है विशेषाधिकार
मातोंडकर के नाम की चर्चा से संबंधित एक सवाल के जवाब में राउत ने पत्रकारों से कहा कि मैंने भी इन अटकलों के बारे में सुना है कि सरकार मातोंडकर को परिषद के लिये मनोनीत करेगी. यह राज्य के मंत्रिमंडल का विशेषाधिकार है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस पर फैसला लेने के लिए अधिकृत हैं. बता दें, महाराष्ट्र की विधान परिषद की 12 सीटें इस साल जून में खाली हुईं हैं.
इन नामों की भी हो रही चर्चा