मुंबई : शिवसेना के चर्चित नेता संजय राउत की लीलावती अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुयी. उन्हें कुछ घंटे पहले ही सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राउत के भाई और अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
महाराष्ट्र में मौजूदा राजनीतिक हालत पर हर दिन अपनी पार्टी के रूख से मीडिया को अवगत कराने वाले राउत नियमित जांच के लिए दोपहर बाद अस्पताल आए थे.
राज्यसभा सदस्य के भाई सुनील राउत ने कहा, 'राउत की पहले एंजियोग्राफी की गयी जहां हृदय में दो अवरोध मिले. एंजियोप्लास्टी की जा रही है और उनका स्वास्थ्य स्थिर है. हम डॉक्टर की रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं.'