नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सत्यपाल मलिक पीएम मोदी के चमचे हैं.
निरुपम ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर हमला करते हुए कहा, 'हमारे देश के जितने राज्यपाल होते हैं वो सरकार के चमचे होते हैं. सत्यपाल मलिक भी चमचा ही है.'
सत्यपाल मलिक टिप्पणी करते संजय निरुपम निरूपम ने आगे कहा, 'राजीव गांधी को अदालत ने बोफोर्स मामले में क्लीन चिट देदी थी. अरुण जेटली उन्हें क्लीन चिट देने वालों में से एक थे. जब पीएम ने राजीव गांधी को 'भ्रष्टाचारी नंबर 1' कहा, उनकी इतनी आलोचना हुई कि अब वो ऐसा नहीं कहेंगे.
पढ़ें- नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिव्या स्पंदना ने संभाला मोर्चा, PM को बताया 'झूठा'
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, 'ऐसा लग रहा है कि सत्यपाल मलिक, मोदीजी की चापलूसी कर रहे हैं, चमचागीरी कर रहे हैं ताकि उनकी कुर्सी बची रहे. राज्यपालों को गरिमा बनाए रखनी चाहिए.'