दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विशेष लेख : भाजपा और कांग्रेस के लिए कठिन चुनौती है दिल्ली चुनाव - कांग्रेस के लिए कठिन चुनौती है दिल्ली

2014 में लोकसभा चुनाव की बड़ी जीत के बाद 2015 में भारतीय जनता पार्टी दिल्ली का चुनाव हार गई थी. अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार से लड़ने और नागरिकों के कल्याण के मुद्दे पर दिल्ली चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. लोकसभा चुनाव में जिन लोगों ने भाजपा के लिए वोट किया था, विधानसभा चुनाव में उन्होंने ऐसा नहीं किया. केजरीवाल उन्हें अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब हो गए. विधानसभा चुनावों के दौरान, केजरीवाल और उनके समर्थकों ने मोदी और स्वयं के लिए लाखों ईमेल और व्हाट्सएप भेजे थे. यह स्पष्ट नहीं है कि उनके अभियान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ या किसी अन्य हिंदुत्व संगठन की स्वीकृति थी या नहीं.

delhi assembly election
दिल्ली विधानसभा चुनाव

By

Published : Feb 6, 2020, 8:55 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 9:11 AM IST

2020 का दिल्ली विधानसभा चुनाव हटकर है. भाजपा ने आक्रामक प्रचार का तरीका अपनाया है. दिल्ली के मतदाताओं को धार्मिक आधार पर ध्रुवीकृत करने की कोशिश की जा रही है. भाजपा केजरीवाल पर लगातार हमलावर है. भाजपा केजरीवाल को अनीश्वरवादी बता रही है. इस बार शाहीन बाग ने विधानसभा चुनाव लड़ने का तरीका बदल दिया है. यहां पर नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ लगातार प्रदर्शन जारी है.

केजरीवाल ने सोचा कि बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल जैसे नागरिक मुद्दों पर उनकी सरकार का काम उन्हें चुनाव जीतने में मदद करने के लिए पर्याप्त होगा. लेकिन उनकी थीसिस को चुनौती दी जा रही है.

बीजेपी अपने मतदाताओं को वापस चाहती है और यह स्पष्ट कर रही है कि वे केजरीवाल की राजनीति, प्राथमिकताओं और राजनीतिक प्राथमिकताओं के विरोधी हैं. 2015 के विपरीत, यहां भाजपा का दुश्मन आप है और वे कांग्रेस पार्टी का उल्लेख नहीं करते हैं. दूसरे शब्दों में, चुनाव इन्हीं दो पार्टियों के बीच है. कांग्रेस रेस में पिछड़ती प्रतीत हो रही है.

कांग्रेस नेताओं का मानना ​​है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनकी किसी से तुलना नहीं है. लेकिन वह भाजपा के विभाजनकारी एजेंडा का विरोध जरूर कर रही है. और आप भी ऐसा ही कर रही है. पार्टी के इस रूख से कांग्रेस के परंपरागत वोटर नाराज हैं. आश्चर्य की बात नहीं है कि कांग्रेस के कुछ नेता आप में शामिल हो गए हैं और टिकट भी हासिल करने में कामयाब रहे. उनमें से एक कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा हैं, जिनके बेटे को आप ने टिकट दिया है. महाबल मिश्रा को पार्टी से निलंबित कर दिया गया.

दिल्ली में कांग्रेस जिस गति से कमजोर होती जा रही है, वह आप के समर्थन की संरचना को बदल रही है. अब वे अल्पसंख्यकों के साथ आक्रामक रूप से समर्थन करते हुए कांग्रेस पार्टी के उसी मतदाता आधार को दर्शाते हैं. शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों ने इस तथ्य पर नाराजगी नहीं जताई कि केजरीवाल या उनकी पार्टी ने इन सभी हफ्तों में उनका दौरा नहीं किया. वे राजनीतिक नुकसान के बारे में जानते हैं कि आप नेता की विरोध स्थल की यात्रा एक तीव्र विभाजित राजनीति में कर सकती है. बीजेपी केजरीवाल को आतंकवादी कहने से नहीं चूकती है और उन्हें दोषी ठहराती है.

गृह मंत्री अमित शाह ने इस तथ्य को माना कि दिल्ली की कानून व्यवस्था का रख-रखाव एक केंद्रीय विषय है, जिसके लिए आप को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है. शाहीन बाग, जामिया मिलिया या जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के आसपास हाल की हिंसा। पिछले कुछ हफ्तों में, गोलीबारी की तीन घटनाएं हुई हैं, जिसमें अनुराग ठाकुर जैसे केंद्रीय मंत्रियों द्वारा उठाए गए नारों से समर्थन और वैधता मिली है.

बीजेपी ने शाहीन बाग विरोध के खिलाफ अपना अभियान शुरू किया था. यह दावा किया कि यह देश को तोड़ने का एक प्रयास है. आप ने उस समय कोई स्टैंड नहीं लिया. लोगों के बीच यह मान लिया गया था कि आप फिर से 2015 की तरह दोबारा सत्ता में लौटेगी. हालांकि, जैसे-जैसे समय बीतता गया, भाजपा को थोड़ा बल मिला. अब लोग कहने लगे हैं कि आप वोट को क्लीन स्वीप नहीं कर पाएगी. लेकिन कांग्रेस का वोट जैसे ही आप में जाएगा, तो यह स्थिति खत्म हो जाएगी. एक ओपिनियन पोल में इसका जिक्र भी किया गया. अगर पोल्सटर की भविष्यवाणी सही साबित हो गई, तो यह नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के लिए बड़ा झटका होगा. कांग्रेस के लिए तो और कष्टकारी स्थिति होगी.

(लेखक - संजय कपूर)

Last Updated : Feb 29, 2020, 9:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details