दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संजय झा कांग्रेस प्रवक्ता पद से हटाए गए, पार्टी पर उठाए थे सवाल - सोनिया गांधी संजय झा

कांग्रेस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करने वाले संजय झा को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से हटा दिया गया है. कांग्रेस की आंतरिक अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें हटाए जाने को मंजूरी दी है.

etv bharat
संजय झा, कांग्रेस नेता

By

Published : Jun 18, 2020, 12:33 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने हाल ही में पार्टी की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करने वाले संजय झा को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से हटा दिया है.

पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने झा को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने को मंजूरी दी है. इसके साथ ही अभिषेक दत्त और साधना भारती को कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट नियुक्त किया गया है.

गौरतलब है कि संजय झा ने पिछले दिनों एक लेख के माध्यम से पार्टी की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने यह भी कहा था कि पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र का अभाव है. पार्टी सरकार के विफल होने पर लोगों को शासन का कोई वैकल्पिक विवरण प्रस्तुत नहीं कर सकती.

पढ़ें :- पीएम मोदी बताएं क्यों हुई सीमा पर 20 जवानों की शहादत : सोनिया गांधी

वहीं कांग्रेस ने कर्नाटक विधान परिषद चुनाव के लिए बीके हरि प्रसाद और नसीर अहमद को अपना उम्मीदवार बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details