मुंबई : रविवार को अभिनेता संजय दत्त नियमित जांच के लिए मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनकी बहन प्रियंका मौजूद रहीं.
पिछले सप्ताह संजय दत्त के फेफड़ों में तीसरे चरण के कैंसर का पता चला था. इससे पहले खबर आई थी कि वह इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं, लेकिन आपराधिक रिकॉर्ड के कारण उन्हें वीजा नहीं मिल सका. उसके बाद खबर आई कि वह इलाज के लिए सिंगापुर जा रहे हैं, लेकिन इस बार भी वीजा नहीं मिल सका.
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते शनिवार को संजय दत्त को तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें फेफड़ों में कैंसर होने का पता चला. हालांकि दो दिन बाद ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था.
पढ़ें - संजय दत्त के हेल्थ पर मान्यता का आया रिएक्शन, बोलीं- 'ये वक्त भी गुजर जाएगा'
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद संजय ने ट्वीट करते हुए कहा था, 'हाय फ्रेंड्स, मैं काम से छोटा-सा ब्रेक ले रहा हूं, क्योंकि मेरा इलाज चल रहा है. मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं. उम्मीद करता हूं कि आप लोग कयास नहीं लगाएंगे और टेंशन नहीं लेंगे. आपके प्यार के लिए मैं जल्द वापस आऊंगा.'