नई दिल्ली: रेमन मैग्सेसे अवार्ड विजेता संदीप पांडे ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार हर वो आवाज दबा देना चाहती है जो उसके खिलाफ होती है. उन्होंने कहा देश में लोकतंत्र महज एक शब्द बनकर रह गया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश में कोई भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है उसे खामोश कर दिया जाता है. उन्होंने आगे कहा कि जहां तक लोकतंत्र का सवाल है वो सिर्फ सरकार के हाथों का खिलौना बनकर रह गई है.
जम्मू कश्मीर को लेकर पांडे ने केंद्र सरकार की जमकर निंदा की. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाकर सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जम्मू कश्मीर को दो हिस्सो में बांट कर गलती की है. हम इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे.
पांडे ने आगे कहा कि शेख अब्दुल्ला को सरकार ने नजरबंद कर लिया है वो तो धर्मनिरपेक्ष हैं. वो बड़ी बेचैनी के साथ जिंदगी गुजार रहे हैं. उनके कारण ही कश्मीर भारत से जुढ़ा है न कि पाकिस्तान से. उन्होंने वहां भूमि सुधार आंदोलन चलाया, जिससे वहां का लोगों का विकास हुआ.
उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 ही कश्मीर को विकासशील बनाती है. कश्मीर पहले से ही भारत के अन्य राज्यों से अधिक विकासशील था. गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे अन्य राज्य कश्मीर से काफी पीछे हैं.