20 अगस्त, 2019 को इंडियन एक्सप्रेस ई-पेपर ने नॉर्दर्न इंडिया टेक्सटाइल्स मिल्स एसोसिएशन द्वारा भारतीय स्पिनिंग इंडस्ट्री के बारे में एक विज्ञापन छापा. इसमें कपड़ा मिल की खराब आर्थिक व्यवस्था का जिक्र किया गया था. यह कहा गया था कि यहां की मिलें इंडियन कॉटन को खरीदने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि यह काफी महंगा पड़ रहा है. 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से इस क्षेत्र से जुड़े हैं. उनकी रोजी-रोजी का सवाल है. कपास पैदा करने वाले किसानों की स्थिति बहुत ही खराब है.
इससे कुछ दिनों पहले ऐसा ही एक विज्ञापन एक अगस्त को द इकोनोमिक टाइम्स में प्रकाशित हुआ था. इसमें चाय उद्योग को लेकर बात कही गई थी. टी गार्डन के बढ़ते नुकसान के कारण 10 लाख से अधिक श्रमिकों की आजीविका पर संकट गहराता जा रहा है.
21 अगस्त को आउटलुक मैगजीन ने पार्ले प्रोड्क्ट प्रालि से संबंधित खबरें लिखी. खबरों के मुताबिक 10 हजार से ज्यादा लोगों की नौकरी खतरे में है. उनके मुताबिक जीएसटी की दर अधिक होने की वजह से कंपनी को लगातार घाटा हो रहा है. बिस्कुट उद्योग में पार्ले देश की सबसे बड़ी कंपनी है.
दूसरी ओर मोदी 2.0 सरकार ने आर्थिक सुधार के क्षेत्र में कई बड़ी घोषणाएं की हैं. सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों से संबंधित सार्वजनिक संपत्ति या यहां तक कि सरकारी विभागों जैसे ऑर्डनेंस फैक्ट्रीज़ की भी बिक्री हो सकती है या फिर इसका निगमीकरण संभव है. इसे सरकार ने एसेट मॉनेटाइजेशन का नाम दिया है. इससे करीब 90 हजार करोड़ की राशि सरकार को मिल सकती है. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सरकार अपने वित्तीय घाटे को कम करने के लिए कितनी तत्पर है. और कितनी आक्रामकता के साथ सार्वजनिक संपत्ति बेचने की रणनीति पर काम कर रही है.
क्या ये किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छे संकेत माने जा सकते हैं ? संकट बहुत गहरा है. लेकिन यह कहा जा रहा है कि सबकुछ ठीक-ठाक है. सरकार के पास 2025 तक भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दृष्टि है.
सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में बहुत उम्मीदों के साथ कौशल विकास कार्यक्रम की शुरुआत की थी. लेकिन नतीजा क्या निकला. सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला कर लिया.
अर्थव्यवस्था को लेकर गांधी का दृष्टिकोण बिल्कुल अलग था. उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया था कि वह मशीन के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन मजदूरों को नौकरी से निकालने के लिए अगर मशीन का उपयोग किया जाता है, तो वे उसका विरोध करते हैं.
गांधी कहा करते थे कि वह पूरे मानव समुदाय के लिए समय और श्रम की बचत करना चाहते हैं. सिर्फ मुट्ठी भर लोगों के लिए अगर ऐसा किया जाता है, तो वह उसका कभी भी समर्थन नहीं कर सकते हैं. वह चाहते थे कि धनों का संकेन्द्रण ना हो.
ये भी पढ़ें: जयपुर फुट गांधीवादी इंजीनियरिंग का बेहतरीन उदाहरण
वह यह मानते थे कि मजदूरों की छंटनी के पीछे मुख्य कारण अधिक लाभ का लालच है. उनकी आर्थिक सोच के केन्द्र में मुख्य रूप से मानवता थी. उनका मानना था कि मशीनों को मनुष्य के अंगों को शोभा नहीं देना चाहिए. हालांकि, वह यह भी मानते थे कि जहां मशीन की जरूरत है, उसका स्वागत किया जाना चाहिए. जैसे सिलाई मशीन से कपड़ा सिलने में सहूलियत होती है. धागा बनाने के लिए तकली का प्रयोग करना. लेकिन लोगों को मोटर गाड़ी की आवश्यकता नहीं है, वह ऐसा मानते थे. उनका कहना था कि यह मानव की प्राथमिक जरूरत नहीं है.
महात्मा गांधी ने मशीन की तुलना मानव शरीर से की. उन्होंने कहा कि यह आत्मा के विकास के लिए मददगार होने तक केवल अपने उद्देश्य की पूर्ति करता है. उनका मानना था कि मानव शरीर की तरह मशीनें भी अपरिहार्य थीं. लेकिन मानव शरीर, उनके अनुसार, तंत्र का एक शानदार टुकड़ा फिर भी आत्मा की मुक्ति में बाधा है.
गांधी की सोच थी कि मशीनरी ने भारत की आर्थिक विपन्नता बढ़ाई है. यह पाप का प्रतीक था. क्योंकि इसने श्रमिकों को दास बना दिया और मिल मालिक अनैतिकता के रास्ते धनी हो गए. उनका दृढ़ विश्वास था कि गरीब अंग्रेजों से लड़ सकता है, लेकिन अमीर हमेशा उनका समर्थन करेंगे.