दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुलिस पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का विवादास्पद बयान - संदीप दीक्षित का विवादित बयान

नागरिकता कानून के विरोध-प्रदर्शन के दौरान बड़े स्तर पर उत्तर प्रदेश में हिंसा देखने को मिली. जिसके बाद राज्य सरकार ने उपद्रवियों से हर्जाना के रुप में दंड लगाने का निर्णय किया है. इसपर तमाम राजनीतिक बयानबाजी और विरोध हो रहा है. इस पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने विवादित बयान दे डाला. जानें क्या है उनका बयान....

sandeep dikshit targets police and says all policemen are corrupt
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित

By

Published : Dec 27, 2019, 7:22 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून के विरोध में हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान का मुआवजा उपद्रवियों से लेने के फैसले पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने विवादित बयान दिया है.

दीक्षित ने अधिकांश पुलिस जवानों को भ्रष्ट बताया है. उन्होंने कहा कि पुलिस वाले जांच से बचने के लिए राष्ट्रवादी नारा लगाते हैं.

बकौल संदीप दीक्षित, 'हमारी आधे से ज्यादा पुलिस भ्रष्ट है, वो अपना भ्रष्टाचार मिटाने के बजाय राष्ट्रवादी नारा लगाती है.'

बता दें कि मुजफ्फरनगर में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ हुए प्रदर्शन में हिंसा हुई थी, इसके बाद कुछ स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उनके घर में तोड़फोड़ की और सामान भी उठाकर ले गए.

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का बयान

इसे भी पढ़ें- CAA LIVE: दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर फिर से प्रदर्शन

अब इसी विवाद पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, ‘आधे से ज्यादा पुलिस तो हमारी भ्रष्ट है, वो अपना भ्रष्टाचार कैसे मिटाएं? तो सबसे पहले आप राष्ट्रवादी टाइप का नारा लो, दिखाओ कि हम ऐसा काम करते हैं जिसमें सवाल ना पूछा जाए. जितनी भ्रष्ट संस्था उतनी ज्यादा राष्ट्रवाद की बात करती है. जब कोई पुलिस या फौज ऐसे नारे लगाए तो समझिए वो काली करतूत छिपा रही है.’

ABOUT THE AUTHOR

...view details