रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के सिविल लाइन कालोनी स्थित बंगले से कुछ बदमाश चंदन के पेड़ काट ले गए. इस घटना से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. बदमाशों ने गार्ड को गन प्वाइंट पर लेकर घटना को अंजाम दिया.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार सिंह के बंगले में घुसकर चंदन का पेड़ काट कर ले गए. बदमाशों को रोकने गए गार्ड बुद्धीलाल कोल को बदमाशों ने गन प्वाइंट पर ले लिया जिसके बाद बंगले के अलग-अलग स्थानों में लगे चार चंदन के पेड़ काटकर बदमाश चंपत हो गए.