दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जज के बंगले से बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लेकर काटा चंदन का पेड़ - बदमाश

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के सिविल लाइन कालोनी स्थित बंगले से कुछ बदमाश चंदन के पेड़ काट ले गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है. जानें विस्तार से...

गन प्वाइंट पर लेकर काटा चंदन का पेड़

By

Published : Nov 17, 2019, 1:51 PM IST

रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के सिविल लाइन कालोनी स्थित बंगले से कुछ बदमाश चंदन के पेड़ काट ले गए. इस घटना से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. बदमाशों ने गार्ड को गन प्वाइंट पर लेकर घटना को अंजाम दिया.

जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार सिंह के बंगले में घुसकर चंदन का पेड़ काट कर ले गए. बदमाशों को रोकने गए गार्ड बुद्धीलाल कोल को बदमाशों ने गन प्वाइंट पर ले लिया जिसके बाद बंगले के अलग-अलग स्थानों में लगे चार चंदन के पेड़ काटकर बदमाश चंपत हो गए.

जज के बंगले से काटा चंदन का पेड़...

इसे भी पढे़ं- IGI एयरपोर्ट से हांगकांग जा रहे 2 यात्री गिरफ्तार, चंदन की लकड़ी की कर रहे थे तस्करी

घटना कि जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. वारदात में संगठित गिरोह के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details