दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमेरिका जाएंगे ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक, चैम्पियनशिप में लेंगे भाग - civilian injured in baramulla

अपनी कलाकृति के साथ सुदर्शन पटनायक (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 30, 2019, 9:54 PM IST

Updated : Jul 1, 2019, 12:11 AM IST

2019-07-01 00:09:12

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की हार के बाद महबूबा ने किया ट्वीट

महबूबा मुफ्ती का ट्वीट


जम्मू-कश्मीर की पूर्व CM महबूबा मुफ्ती ने भारतीय क्रिकेट टीम की हार पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि भले ही लोग उन्हें अंधविश्वासी कहें, लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि भारत अपनी टी-शर्ट के रंग के कारण हारी है.

महबूबा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि पाकिस्तान के क्रिकेट फैन भारत की जीत की दुआ कर रहे हैं. चलो कम से कम क्रिकेट के बहाने तो दोनों देश एकमत हुए.

2019-07-01 00:08:57

नाइजीरिया से लौट रहे हैं पांच भारतीय लोग

नाइजीरिया से लौट रहे हैं भारतीय लोग

2019-07-01 00:08:42

बंगाल हिंसा मामले पर अमित शाह को BJP की टीम ने सौंपी रिपोर्ट

बंगाल मामले पर अमित शाह को BJP की टीम ने सौंपी रिपोर्ट

2019-07-01 00:06:25

अरुणाचल में भारत- म्यांमा सीमा पर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता

अरुणाचल में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता

2019-06-30 22:55:39

अमेरिका जाएंगे ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक, चैम्पियनशिप में लेंगे भाग

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक

भुवनेश्वर: ओडिशा के प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक 21 से 28 जुलाई के बीच अंतर्राष्ट्रीय सैंड स्कल्प्टिंग चैम्पियनशिप 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करने अमेरिका के बोस्टन शहर जाएंगे. सूत्रों के अनुसार, पूरे विश्व से 15 आर्टिस्ट इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे.

पटनायक ने कहा, 'मुझे यह जानकर खुशी हुई कि मुझे भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है. मुझे आयोजक मेरेडिथ कोरसो से निमंत्रण मिला है.'

पद्म श्री से सम्मानित सुदर्शन पटनायक दुनिया भर में 60 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय सैंड मूर्तिकला प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं, जिनमें उन्होंने देश के लिए कई पुरस्कार जीते हैं.

वह अपनी रेत की कलाकृति द्वारा सामाजिक जागरूकता फैलाने के लिए जाने जाते हैं. वह 2017 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक भी हैं. पटनाइक ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर एक सैंड आर्ट स्कूल भी चलाता है.
(आईएएनएस इनपुट)

2019-06-30 22:30:40

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने घरेलू LPG की कीमतों में किया बदलाव

एलपीजी की कीमतों में हुआ बदलाव

2019-06-30 21:48:21

आतंकियों की फायरिंग में नागरिक घायल, हालत गंभीर

आतंकियों की फायरिंग में नागरिक घायल, हालत गंभीर

2019-06-30 21:47:07

महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर, देखते-देखते बह गई सड़क

2019-06-30 21:46:48

मध्य प्रदेश की नदी में अचानक आया पानी का सैलाब, बचाए गए सात मजदूर

2019-06-30 21:43:43

MP के इंदौर में बारिश से बिगड़े हालात, नगर निगम के कार्यालय में घुसा पानी

2019-06-30 21:42:40

पुणे में दीवार ढहने के मामले में कोर्ट का फैसला, दो जुलाई तक पुलिस हिरासत

पुणे में दीवार ढहने के मामले में कोर्ट का फैसला

2019-06-30 21:39:40

कजाखस्तान की तेल फर्म में फंसे 150 भारतीय, दूतावास से संपर्क में है केरल सरकार : CMO

केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान

2019-06-30 21:38:18

अमरनाथ यात्रा के लिए पूरे सुरक्षा इंतजाम, कश्मीर के मुसलमान कराते हैं यात्रा : राज्यपाल मलिक

अमरनाथ यात्रा के लिए पूरे इंतजाम

2019-06-30 21:37:26

तेलंगाना के बीजेपी नेताओं के साथ अमित शाह ने की बैठक, जेपी नड्डा भी रहे मौजूद

तेलंगाना के बीजेपी नेताओं के साथ अमित शाह ने की बैठक

2019-06-30 21:34:50

DIG अपर्णा कुमार ने नॉर्थ अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी फतह की, रचा इतिहास

ITBP की अपर्णा कुमार ने हासिल की कामयाबी

 इंडो तिब्बतियन सीमा पुलिस (ITBP) 

2019-06-30 21:33:01

भुवनेश्वर में भारी बारिश, गर्मी से मिली राहत

भुवनेश्वर में भारी बारिश

2019-06-30 21:31:35

मध्य प्रदेश में चुलखान गांव में घर छोड़ने पर मजबूर हुए लोग, घरों में भर रहा है पानी

मध्य प्रदेश में कई गांव वाले घर छोड़ने पर मजबूर

2019-06-30 21:29:47

जम्मू-कश्मीर में एंगलिंग कॉम्पिटीशन का आयोजन, 27 लोगों ने लिया भाग

जम्मू-कश्मीर में एंगलिंग कॉम्पिटीशन का आयोजन,

2019-06-30 21:28:33

विशाखापट्टनम में नौसेनिकों से मिले राजनाथ सिंह

आंध्र में नौसेनिकों से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

2019-06-30 21:27:19

आंध्र के वाइजैग पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नौसेना के मजबूत होने का भरोसा जताया

आंध्र प्रदेश के दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

2019-06-30 21:25:28

तमिलनाडु के एग्मोर में LGBTQ समुदाय के लोगों ने गर्व परेड (pride parade) का आयोजन किया

तमिलनाडु में LGBTQ समुदाय के लोगों ने निकाली रैली

2019-06-30 21:24:26

पंजाब में भारी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ बरामद, कीमत लगभग 2700 करोड़ रुपये

पंजाब में भारी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ बरामद

2019-06-30 21:23:44

मुंबई में भारी बारिश के दौरान गिरे कई पेड़

मुंबई में भारी बारिश के दौरान गिरे कई पेड़

2019-06-30 20:53:57

Live News-30-06-2019 कर्नाटक में हवाई पट्टी से उतरा एयर इंडिया का विमान

कर्नाटक में एयर इंडिया के विमान को लगे झटके

कर्नाटक के मैंगलोर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया का विमान अचानक झटके से घूम गया. इस विमान में 183 सवारियों के साथ छह क्रू मेंबर सवार थे. मैंगलोर हवाईअड्डे के निदेशक वीवी राव ने बताया कि सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

घटना एयर इंडिया की उड़ान संख्या IX-384 के साथ हुई. विमान दुबई से मैंगलोर आ रहा था. रविवार शाम लगभग पांच बजकर 40 मिनट पर विमान टैक्सी वे के पास अचानक घूम गया.

Last Updated : Jul 1, 2019, 12:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details