नई दिल्ली: भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जीत गए है, लेकिन कांग्रेस सबक नहीं सीख रही है. हार के बाद कांग्रेस शासित राज्यों का कोई भी मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं दे रहा है और कांग्रेस पीएम मोदी और बीजेपी पर हार का ठीकरा फोड़ रही है.
संबित पात्रा ने कहा, 'जबरदस्त हार के बावजूद यह कांग्रेस की 'बेशर्मी' है कि यह अपने नेतृत्व और अपनी नीतियों पर आत्ममंथन नहीं कर सकी और पार्टी अब 'बहाना' तलाश रही है .
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के किसी मुख्यमंत्री ने अथवा महासचिव ने आम चुनाव के बाद पार्टी की शर्मनाक हार के बाद इस्तीफा नहीं दिया तो इसमें भाजपा की कोई गलती नहीं है. कांग्रेस पर हमला करते हुए पात्रा ने आरोप लगाया कि यह विडंबना है कि जब भी कांग्रेस को मौका मिला, वह 'टुकड़े टुकड़े गिरोह' के साथ खड़ी रही.
संबित पात्रा ने कहा कि राष्ट्रवाद के लिए भाजपा हमेशा से खड़ी थी और आगे भी खड़ी रहेगी जबकि कांग्रेस भारत की बजाए 'टुकड़े टुकड़े' गिरोह के साथ है. उन्होंने कहा 'कट्टर राष्ट्रवाद क्या है ? लक्षित हमला करना, बालाकोट अभियान अथवा आतंकवादियों पर कार्रवाई करना क्या कट्टर राष्ट्रवाद है ? जिस बारे में आप बात कर रहे हैं क्या वह कट्टर राष्ट्रवाद है ?