दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'इटालियन रंग पर इतना गुमान न करो, 23 मई को ये उतर जाएगा.....'

चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए नेता साम दाम डंड भेद, हर तरीके से कोशिश कर रहे हैं. वोटों को अपने पाले में करने के लिए बद्जुबानी से भी नहीं हिचक रहे. इसी बीच सिद्धू द्वारा पीएम मोदी पर किए गए आपत्तिजनक बयान पर बीजेपी ने उन्हें आड़े हाथों लिया.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा

By

Published : May 11, 2019, 4:24 PM IST

नई दिल्ली : बीजेपी ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सिद्धू ने प्रधानमंत्री मोदी को काला अंग्रेज कहा है जो न सिर्फ उनका, बल्कि सभी भारतीयों का अपमान है.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि 'हम भारतीय काले हैं तो क्या हुआ, मगर दिलवाले है, तेरे चाहने वाले हैं. तू इटालियन रंग पर इतना गुमान ना कर 23 मई को ये उतर जाएगा.'

संबित पात्रा का बयान.

संबित पात्रा ने कहा कि मोदी जी को काला अंग्रेज कहना और सोनिया जी हिन्दुस्तानी कहना, कहां का न्याय है. पात्रा ने कहा, 'मोदी जी काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं, मोदी जी काले हैं तो क्या हुआ गरीबों के रखवाले हैं.'

नवजोत सिंह सिद्धू के दूसरे बयान जिसमें उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी तुलना दुल्हन से की थी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि इस एक ही वाक्य में सिद्धू जी ने कांग्रेस की मानसिकता को दिखाया है कि कांग्रेस पार्टी रेसिस्ट भी है और सेक्सिस्ट भी.

संबित पात्रा का बयान.

बता दें कि सिद्धू ने इंदौर में कहा था कि नरेंद्र मोदी उस दुल्हन की तरह हैं जो रोटियां कम बेलती है और चूड़ियां ज्यादा खनकाती हैं ताकि पड़ोसी को पता चल सके कि वो काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details