नई दिल्ली : बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस वोट कटवा पार्टी बन गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जीतने के लिए नहीं, बल्कि वोट काटने के लिए लड़ रही है.
बुधवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस ग्रैंड ओल्ड पार्टी से वोट कटवा पार्टी हो गई है. इस बात को खुद प्रियंका गांधी वाड्रा ने स्वीकार किया है.
उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने ये खुद माना है कि जहां कांग्रेस के उम्मीदवार मजबूत हैं, वहां वो जीतेंगे और जहां उनके प्रत्याशी कमजोर हैं, वहां वो बीजेपी का वोट काटेंगे. मतलब कांग्रेस जीतने के लिए नहीं लड़ रही है, बल्कि वोट काटने के लिए लड़ रही है.
उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी का एक ही लक्ष्य है मोदी हटाओ. उनके बयान से नहीं लगता कि वो गठबंधन में नहीं है. पात्रा ने कहा कि कांग्रेस न तीन में है, न 13 में है.