जमशेदपुर : भाजपा नेता संबित पात्रा ने भ्रष्टाचार के मामले में जमानत के बाद पी. चिदंबरम की रिहाई पर जश्न मनाने के लिए कांग्रेस नेताओं का यह कहते हुए मजाक उड़ाया कि एक और कांग्रेस नेता OOBC (आउट-ऑन-बेल-क्लब) में शामिल हो गया.
झारखंड विधानसभा चुनाव के सिलसिले में यहां आए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'कांग्रेस की ओर से भ्रष्टाचार के मामलों का जश्न मनाने का यह एक क्लासिक मामला है. आज, चिदंबरम भी एक संभ्रांत क्लब -OOBC (आउट-ऑन-बेल-क्लब) में शामिल हो गए हैं.'