नई दिल्ली : अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में सरकार की ओर से लगाई गई पाबंदियों के विरोध में दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने भाषण के दौरान इस मामले पर भी बात की.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने रिव्यु कमेटी की बात की है, 7 दिनों के अंदर रिव्यू कमेटी अपने पूरे ऑब्जर्वेशन को रखेगी, हम लोगों को कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार है लेकिन जिस तरह से आर्टिकल 370 हटने के बाद से कश्मीर में तमाम प्रोवोकेशन के बाद शांति बनी हुई है उसके लिए हम सरकार के साथ वहां की जनता को भी धन्यवाद देते हैं.
संबित पात्रा ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वहां पर ना एक गोली चली, न किसी की मृत्यु हुई ना किसी तरह की हिंसा हुई है, सब कुछ ठीक रहा है.
प्रेस वार्ता के दौरान संबित पात्रा गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर को लेकर दिए फैसले में कहा है कि एक हफ्ते के अंदर पाबंदियों को लेकर जारी आदेशों की समीक्षा की जानी चाहिए. बता दें पाबंदियों में नेताओं के आने-जाने पर रोक, इंटरनेट पर बैन आदि शामिल हैं.
पढ़ें : J-K पाबंदी : SC का फैसला- एक हफ्ते के अंदर आदेशों की समीक्षा करे सरकार
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय तानाशाह सरकार पर तमाचा है.
इस पर संबित पात्रा ने कहा है कि कांग्रेस को भारतीय सेना, पुलिस वाले तानाशाह दिखते हैं और उनको सेपरेटिस्ट बादशाह दिखते हैं, मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे तब अलगाववादी नेता यासीन मलिक से हाथ मिला रहे थे इस चीज को कांग्रेस को नहीं भूलना चाहिए, मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर के हालात बेहतर किए हैं, हम लोग वहां का विकास चाहते हैं और यह हो भी रहा है.