दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में नहीं हुई हिंसा : भाजपा - धारा 370 हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर

जम्मू कश्मीर को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले पर भाजपा की प्रतिक्रिया सामने आई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अनुच्छेद 370 लागू होने के बाद वहां पर न तो गोली चली न ही किसी तरह की कोई हिंसा हुई. इसकी बजाय वहां सबकुछ ठीक रहा है. वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कोर्ट के निर्णय पर कहा कि यह तानाशाह सरकार पर तमाचा है.

sambit-patra-bjp-on-sc-decision-on-jammu-kashmir
धारा 370 हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में नहीं हुई कोई भी हिंसा

By

Published : Jan 10, 2020, 3:13 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 5:23 PM IST

नई दिल्ली : अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में सरकार की ओर से लगाई गई पाबंदियों के विरोध में दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने भाषण के दौरान इस मामले पर भी बात की.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने रिव्यु कमेटी की बात की है, 7 दिनों के अंदर रिव्यू कमेटी अपने पूरे ऑब्जर्वेशन को रखेगी, हम लोगों को कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार है लेकिन जिस तरह से आर्टिकल 370 हटने के बाद से कश्मीर में तमाम प्रोवोकेशन के बाद शांति बनी हुई है उसके लिए हम सरकार के साथ वहां की जनता को भी धन्यवाद देते हैं.

RAW

संबित पात्रा ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वहां पर ना एक गोली चली, न किसी की मृत्यु हुई ना किसी तरह की हिंसा हुई है, सब कुछ ठीक रहा है.

प्रेस वार्ता के दौरान संबित पात्रा

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर को लेकर दिए फैसले में कहा है कि एक हफ्ते के अंदर पाबंदियों को लेकर जारी आदेशों की समीक्षा की जानी चाहिए. बता दें पाबंदियों में नेताओं के आने-जाने पर रोक, इंटरनेट पर बैन आदि शामिल हैं.

पढ़ें : J-K पाबंदी : SC का फैसला- एक हफ्ते के अंदर आदेशों की समीक्षा करे सरकार

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय तानाशाह सरकार पर तमाचा है.

सुरजेवाला का ट्वीट

इस पर संबित पात्रा ने कहा है कि कांग्रेस को भारतीय सेना, पुलिस वाले तानाशाह दिखते हैं और उनको सेपरेटिस्ट बादशाह दिखते हैं, मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे तब अलगाववादी नेता यासीन मलिक से हाथ मिला रहे थे इस चीज को कांग्रेस को नहीं भूलना चाहिए, मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर के हालात बेहतर किए हैं, हम लोग वहां का विकास चाहते हैं और यह हो भी रहा है.

Last Updated : Jan 10, 2020, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details