पानीपत:कुछ दिन पहले पानीपत में हुए ट्रिपल मर्डर का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया है. इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
दरअसल पानीपत के समालखा क्षेत्र में तीन दिन में लगातार तीन महिलाओं के शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. सात, आठ व नौ सितंबर को अलग-अलग जगहों पर शव मिले थे. जिसके बाद पुलिस इस आरोपी को लगातार पकड़ने का प्रयास कर रही थी.
पानीपत के समालखा में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में आरोपी गिरफ्तार आरोपी ने अपनी पत्नी, साली और सास को मौत के घाट उतार दिया था और पहचान छुपाने के लिए शव को जला दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए उसपर 75 हजार रुपये का इनाम रखा था. आरोपी की पहचान नूर हसन के रूप में हुई है.
पढ़ें :छावला इलाके में मिली महिला की लाश, पुलिस कर रही जांच पड़ताल
इस संबंध में डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि नूंह हसन ने अपनी पत्नी, साली और सास की हत्या कर उनके शवों को जला दिया था. जिस संबंध में डीएसपी ने एक एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर चार दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.