नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी सांसद एसटी हसन ने कहा है कि भारत में शरीयत कानून लागू किया जाए.
दरअसल देश में बढ़ती रेप की घटनाओं पर ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि इन घटनाओं की वजह देश में सख्त कानून का न होना है और इसलिए भारत में शरीयत कानून लागू किया जाना चाहिए, तभी रेप की घटनाओं में कमी होगी.
ईटीवी भारत से बात करते समाजवादी पार्टी सांसद एसटी हसन. हसन ने कहा कि शरीयत कानून लागू होने से देश की बहन बेटियों के हाथ में पत्थर दे दिया जाएगा और रेप करने वालों को बीच बाजार में खड़ा करके उन्हें सजा दी जाएगी. जब लोग इस सजा को देखेंगे तो उनके मन में डर पैदा होगा और कोई ऐसी गलती दोबारा करने की कोशिश भी नहीं करेगा.
इसे भी पढे़ं- NRC धार्मिक आधार पर देशभर में लागू करने की योजना नहीं : केंद्र
केंद्रीय कैबिनेट द्वारा नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 को मंजूरी मिल गई. इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए एसटी हसन ने कहा कि इस बिल में किए गए संशोधन में सिर्फ मुसलमानों को दरकिनार कर देना नाइंसाफी है.
उन्होंने कहा, 'देश में ऐसे कई मुसलमान हैं, जो हमारे देश की सालों-साल से सेवा करते आ रहे हैं और उनके परिजन भी यहीं रहते थे, लेकिन इस संशोधित विधेयक के बाद अब उनका यहां रहना मुश्किल हो जाएगा, इसलिए यह संशोधन किसी भी तरीके से सही नहीं है.'
उन्होंने कहा, 'मौजूदा सरकार सिर्फ हिन्दू-मुसलमान में बंटवारा करने की कोशिश करती है और यह हमारी भविष्य में आने वाली पीढ़ी के लिए बड़ी समस्या खड़ी करेगी.'