लखनऊ : उत्तरप्रदेश के मऊ जिले के मुहम्मदाबाद में पूर्व प्रधान व समाजवादी पार्टी के नेता बिजली यादव की रविवार सुबह बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
यह घटना उस समय हुई, जब वह सुबह अपने घर से टहलने के लिए निकले. उसी समय आए बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए. बिजली यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और मामले का संज्ञान लिया.
इसके अलावा सूचना मिलते ही जिले के सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई.
पढ़ें - UP में हादसों का दिन : आठ सड़क दुर्घटनाओं में 16 की मौत, 65 घायल
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.