इंदौरः भाजपा पर पिछले एक दशक से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार का आरोप लगाते हुए इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने रविवार को कहा कि वह "पप्पू" नहीं, बल्कि बेहद पढ़े-लिखे और समझदार नेता हैं.
पित्रोदा ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, "भाजपा राहुल के खिलाफ पिछले 10 साल से लगातार कुछ न कुछ कह रही है, लेकिन इसके ठीक उलट मुझे उनके नेतृत्व पर पूरा विश्वास है. वह पप्पू नहीं हैं. वह बेहद पढ़े-लिखे और समझदार शख्स हैं. वह एक युवा नेता हैं और भारत को युवा नेताओं की जरूरत है."
गौरतलब है खासकर सोशल मीडिया के ट्रोल राहुल पर हमला करने के लिये उन्हें अक्सर "पप्पू" के नाम में संबोधित करते हैं.