कोलकाताः राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद पार्टी की कमान सोनिया गांधी के हाथों में सौंपी गई है. सोनिया को अध्यक्ष बनाये जाने के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व नेहरू-गांधी परिवार के किसी अहम सदस्य के पास होना पार्टी के लिए महत्वूपर्ण है.
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पार्टी सोनिया गांधी के कमान संभालने पर शीघ्र ही अपना रुतबा फिर हासिल करेगी.
उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के मौके पर कहा, मेरी तरह हजारों कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता महसूस करते हैं कि पार्टी का नेतृत्व नेहरू-गांधी परिवार के किसी अहम सदस्य के पास होना पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है.