दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पार्टी नेतृत्व में नेहरू-गांधी परिवार का होना कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण: खुर्शीद - कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस नेतृत्व में नेहरू-गांधी परिवार के होने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि कांग्रेस में गांधी परिवार का रहना जरूरी है. जानें क्या कुछ कहा खुर्शीद ने....

सलमान खुर्शीद

By

Published : Aug 18, 2019, 9:19 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 9:06 AM IST

कोलकाताः राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद पार्टी की कमान सोनिया गांधी के हाथों में सौंपी गई है. सोनिया को अध्यक्ष बनाये जाने के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व नेहरू-गांधी परिवार के किसी अहम सदस्य के पास होना पार्टी के लिए महत्वूपर्ण है.

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पार्टी सोनिया गांधी के कमान संभालने पर शीघ्र ही अपना रुतबा फिर हासिल करेगी.

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के मौके पर कहा, मेरी तरह हजारों कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता महसूस करते हैं कि पार्टी का नेतृत्व नेहरू-गांधी परिवार के किसी अहम सदस्य के पास होना पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है.

खुर्शीद ने यहां एक कार्यक्रम के बाद कहा कि मैं समझता हूं कि बाहरी व्यक्ति हमें यह आदेश नहीं दे कि हमारा नेता कौन हो या हमें किस तरह के नेता की जरूरत है.

सोनिया गांधी (72) कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त की गयी है. महज 20 महीने पहले उन्होंने अपने बेटे राहुल गांधी के पक्ष में यह पद छोड़ा था.

पढ़ेंःएकता के लिए समानता को अभिन्न बताने पर जोर दिया जा रहा है : खुर्शीद

लेकिन राहुल गांधी ने 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी प्रमुख बने रहने से इनकार कर दिया.

Last Updated : Sep 27, 2019, 9:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details