दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'मोदी के 'काले' जादू को प्रियंका करेंगी बे-असर'

प्रियंका गांधी ने अपने पॉलिटिकल करियर की जोरदार शुरुआत कर दी है. उन्होंने कल लखनऊ मे रोड शो कर अपनी फैन फॉलोइंग कै जबरदस्त प्रदर्शन किया. इसी को लेकर ETV भारत की टीम ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद से बात की.

ETV भारत से बातचीत के दौरान सलमान खुर्शाीद.

By

Published : Feb 12, 2019, 2:06 PM IST

नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद प्रियंका गांधी को बेहतरीन हीरा मानते हैं. उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. उन्होंने कहा कि प्रियंका मोदी के 'काले' जादू का असर बेअसर कर देंगी.

ETV भारत से बातचीत के दौरान सलमान खुर्शाीद.

ETV भारत से खास बातचीत के दौरान सलमान खुर्शीद ने कहा कि प्रियंका गांधी 2019 चुनाव के लिहाज से कांग्रेस पार्टी के लिये तुरुप का इक्का हैं. ये सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही नहीं, बल्कि सभी मनाते हैं. प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने का इंतजार एक अरसे से कार्यकर्ता कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि प्रियंका में इन्दिरा गांधी का अंदाज है और तेवर भी. वे उसी अंदाज में काम करती हैं और सोचने का मिजाज भी वैसा ही है. इसलिये जाहिर सी बात है कि जब परिणाम आएंगे, तो वो भी 'इंदिरा की बारी' की तरह ही सकारत्मक होंगे.

सलमान खुर्शीद से ETV भारत की खास बातचीत.

खुर्शीद कहते हैं कि प्रियंका गांधी जीत के जिस विश्वास के साथ आई हैं, हमारी और कार्यकर्ताओं की भी ये जिम्मेदारी बनती है कि उस मजबूत विश्वास की विश्वसनीयता को बरकरार रखें. मेहनत और एकजुटाता के साथ हर कदम पर उनका सहयोग करें.

सलमान ने कहा कि कांग्रेस हो या सपा और बसपा, 2019 के चुनाव के लिए दोनों का मकसद एक ही है. दोनों का ही मकसद मोदी सरकार को हटाना और बीजेपी को हराना है. राजनीति बचाने के लिये दोनो पार्टियां कांग्रेस पर भले ही आक्रमक हो, मगर हर बात पर कांग्रेस इतनी सेंसिटिव नहीं हो सकती. राहुल गांधी ने तब ही कह दिया था कि, जो हमारे साथ रहते हैं, उनका भी शुक्रिया और जो नहीं आते, हम उनके साथ भी हैं.

खुर्शीद ने कहा कि मोदी के काले जादू को भी प्रियंका बे असर कर देंगी. सत्ता के गलियारों में कांग्रेस और कुर्सी के बीच कितनी दूरी है, इस पर जवाब देते हुये खुर्शीद ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा के कांग्रेस की सक्रिय राजनीती में आने के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह है, लक्ष्य मौजूदा राजनीति की परिभाषा बदलते हुए जीत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details