दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एक जून से शुरू होने वाली ट्रेनों के लिए ढाई घंटे में बुक हुए चार लाख टिकट

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि 'हम आने वाले दिनों में और ट्रेनों को फिर से शुरू करने की घोषणा करने जा रहे हैं. हमने रेलवे स्टेशनों पर दुकानों के संचालन की भी अनुमति दी है.' रेल मंत्री ने स्पष्ट किया कि इन दुकानों से केवल सामान खरीद कर ले जाने (Take Away) की अनुमति होगी.

sale of railway tickets
रेलवे टिकटों की बिक्री

By

Published : May 21, 2020, 1:07 PM IST

Updated : May 21, 2020, 1:49 PM IST

नई दिल्ली : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि ट्रेन टिकटों की बुकिंग शुक्रवार से देशभर में लगभग 1.7 लाख आम सेवा केंद्रों पर शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अगले 2-3 दिनों में विभिन्न स्टेशनों के काउंटरों पर बुकिंग फिर से शुरू होगी.

गोयल ने कहा कि रेल मंत्रालय इस संबंध में एक प्रोटोकॉल विकसित कर रहा है. उन्होंने कहा, 'हम आने वाले दिनों में और ट्रेनों को फिर से शुरू करने की घोषणा करने जा रहे हैं. हमने रेलवे स्टेशनों पर दुकानों के संचालन की भी अनुमति दी है.' रेल मंत्री ने स्पष्ट किया कि इन दुकानों से केवल सामान खरीद कर ले जाने (Take Away) की अनुमति होगी.

पीयूष गोयल का बयान

गोयल ने कहा कि पिछले ढाई घंटे में दूसरी श्रेणी की यात्री ट्रेनों के लिए 4 लाख से अधिक टिकट बुक किए गए हैं, जिनकी शुरुआत एक जून से होनी है.

उन्होंने कहा कि बहुत से लोग घर जाना चाहते हैं. इसके अलावा, ऐसे बहुत से लोग हैं, जो शहरों में काम करना चाहते हैं जो एक बहुत अच्छा संकेत है.

कुछ राज्यों ने प्रवासी श्रमिकों को उनके घरों में वापस भेजने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने के लिए हमारे साथ सहयोग नहीं किया. मुझे लगता है कि लगभग 40 लाख लोग हैं, जो पश्चिम बंगाल लौटना चाहते हैं, हालांकि राज्य में अब तक केवल 27 विशेष ट्रेनें ही प्रवेश कर सकी हैं.

Last Updated : May 21, 2020, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details