नई दिल्ली/लखनऊ: अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने बुधवार को रेप के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से मुलाकात की. सेंगर से मुलाकात के बाद साक्षी महाराज ने कहा ' वो लंबे समय से यहां ठहरे हुए हैं, मैं चुनाव के बाद उन्हें धन्यवाद देने के लिए उनसे मिलने आया था.'
बता दें कि कुलदीप सेंगर यूपी के उन्नाव में नाबालिग से रेप के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने सेंगर के चार जून 2017 को लड़की से कथित तौर पर बलात्कार करने, पीड़िता के पिता के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत आरोपों और कथित मारपीट में पीड़िता के पिता की मौत के संबंध में मामले दर्ज किये थे.