दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुपकार गठबंधन से अलग हुई पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, विरोधी दलों ने बताया अवसरवादी - पीपुल्स कॉन्फ्रेंस गुपकार गठबंधन से अलग

जम्मू-कश्मीर में सज्जाद लोन की पार्टी पीपुल्स कांफ्रेंस 'गुपकर गठबंधन' से अलग हो गई है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सात दलों के 'गुपकर गठबंधन' (पीएजीडी) से अलग हो रही है.

गुपकार गठबंधन से अलग हुई  सज्जाद लोन की पीपुल्स कॉन्फ्रेंस
गुपकार गठबंधन से अलग हुई सज्जाद लोन की पीपुल्स कॉन्फ्रेंस

By

Published : Jan 19, 2021, 5:49 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 10:51 PM IST

श्रीनगर : पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने आरोप लगाया है कि गठबंधन के कुछ घटकों ने जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव में छद्म प्रत्याशी खड़े किए हैं. उन्होंने 'गुपकार गठबंधन' (पीएजीडी) से अलग होने का भी एलान किया है.

गुपकार घोषणा से पीपुल्स अलायंस के अलग होने पर भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि गठबंधन का असली चेहरा लोगों के सामने आ गया है. इस संबंध में भाजपा प्रवक्ता मंजूर बट्ट ने ईटीवी भारत से कहा कि गठबंधन एक ड्रामा था, उनका उद्देश्य केवल जनता को बेवकूफ बनाना था.

मंजूर बट्ट का बयान

उन्होंने आगे कहा कि यह गठबंधन लंबा नहीं चलेगा. सज्जाद लोन कल तक गठबंधन के प्रवक्ता थे और अब गठबंधन से अलग हो गए हैं.

ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता कविंद्र गुप्ता ने कहा है कि गुपकार गठबंधन अवसरवादी था, जिसके टूटना ही था.

इस संबधं में अपनी पार्टी के नेता विक्रम मल्होत्रा का कहना है कि पीपुल्स कॉन्फ्रेंस का गुपकार गठबंधन से अलग होने उसके अंत की निशानी है.

विक्रम मल्होत्रा का बयान

वहीं दूसरी ओर नेशनल कांफ्रेस के सांसद हसनैन मसूदी ने कहा है कि सज्जाद लोन के गठबंधन से अलग होने पर गठबंध के उद्देश्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

इससे पहले लोन ने अपने फैसले की घोषणा गुपकार गठबंधन के प्रमुख और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को लिखी चिट्ठी में की है.

गुपकार गठबंधन से अलग हुई सज्जाद लोन की पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (बयान का पेज-1)

लोन ने लिखा, 'यह तथ्य है कि गुपकार गठबंधन ने इस चुनाव में स्पष्ट रूप से सबसे अधिक सीटों पर जीत दर्ज की. हम आंकड़ों को छिपा नहीं सकते हैं और गुपकार गठबंधन द्वारा जीती गईं सीटों के अलावा, एक अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ा पांच अगस्त (अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निष्क्रिय करने) के संदर्भ मतों की संख्या है जो गुपकार गठबंधन के खिलाफ है.' बाद में उन्होंने इस पत्र को मीडिया में भी साझा किया.

गुपकार गठबंधन से अलग हुई सज्जाद लोन की पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (बयान का पेज-2)

लोन ने कहा कि उनका मानना है कि गुपकार गठबंधन के खिलाफ किए गए मतदान में अधिकतर गुपकार गठबंधन के घटकों के छद्मों द्वारा आधिकारिक प्रत्याशी के खिलाफ किए गए मत हैं.

गुपकार गठबंधन से अलग हुई सज्जाद लोन की पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (बयान का पेज-3)

लोन ने पत्र में कहा, 'गुपकार गठबंधन के पक्ष और विपक्ष में हुए चुनिंदा मतदान का नतीजा बहुत खराब मत प्रतिशत रहा. यह वह मत प्रतिशत नहीं है जो जम्मू-कश्मीर की जनता पांच अगस्त के बाद हकदार थी.'

यह भी पढ़ें:गुपकार गठबंधन: जम्मू-कश्मीर में क्षेत्रीय दलों के घटते मतभेद

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने, PAGD का गठन तत्कालीन राज्य की विशेष स्थिति की बहाली और कश्मीर मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के लिए लड़ने के लिए किया गया था.

यह भी पढ़ें:गुपकार पर शाह की तीखी टिप्पणी, 'देश के मूड से नहीं चले तो डूबना तय'

PAGD में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP), पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (PC), जम्मू और कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (JKPM), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (CPI (M)) और अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस (एएनसी) शामिल हैं.

Last Updated : Jan 19, 2021, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details