दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

INS तलवार पर सवार नौसैनिक की मौत, जांच शुरू - मुंबई समाचार

नौसेना के INS तलवार पर सवार एक नौसैनिक की मौत हो गई. जवान के साथियों ने बताया कि उन्होंने जवान को गंभीर चोटों के साथ फर्श पर पड़े देखा था. पढ़ें पूरी खबर.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : May 8, 2019, 8:06 AM IST

मुंबई: नौसेना के INS तलवार पर सवार 21 वर्षीय नौसैनिक को मृत घोषित कर दिया गया है. नौसैनिक शनिवार को गंभीर रूप से चोटिल मिला था और उसे नजदीक के नौसैन्य अस्पताल ले जाया गया था.

इस संबंध में नौसेना ने एक बयान जारी किया. इस बयान में कहा गया कि राहुल चौधरी INS तलवार पर एक प्रतिबंधित क्षेत्र में काम कर रहे थे, जो यहां पश्चिम नौसैन्य कमान के अड्डे पर खड़ा था.

पढ़ें:नेचर्स लवर्स के लिए बेहद ही चौंकाने वाली खबर, जानें पूरा मामला....

बयान में बताया गया कि नौसैनिक को साथियों ने शनिवार को गंभीर चोटों के साथ फर्श पर पड़े देखा. बता दें, घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details