दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शाहनवाज ने साझा की पर्रिकर की यादें, 'जब होटलवाले ने कहा- नहीं आ सकते अंदर'

मनोहर पर्रिकर के निधन पर शाहनवाज हुसैन ने शोक जताते हुए कहा कि उनके जाने से बीजेपी के सभी नेता स्तब्ध हैं. उन्होंने कहा कि गोवा में कोई राजनीतिक संकट नहीं है.

By

Published : Mar 18, 2019, 7:46 PM IST

Updated : Mar 19, 2019, 8:06 PM IST

मनोहर पर्रिकर. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: मनोहर पर्रिकर के निधन से भाजपा का एक और कद्दावर नेता चला गया. पार्टी ने इसे अपूर्णीय क्षति बताया है. भाजपा की ओर कहा गया है कि गोवा में जल्द ही राजनीतिक संकट का हल निकाल लिया जाएगा.

ईटीवी भारत ने पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पर्रिकर के जाने से पूरी पार्टी स्तब्ध है. उन्होंने उनसे जुड़ीं कुछ यादें भी साझा कीं.

शाहनवाज कहते हैं कि पर्रिकर का जाना देश के लिए और पार्टी के लिए बड़ा झटका है. पर्रिकर बेहद कर्मठ व्यक्ति थे. उन्होंने देश के रक्षा मंत्री रहते हुए भी कई अहम निर्णय लिए. साथ ही उन्होंने प्रदेश को पूरी निष्ठा के साथ आगे बढ़ाया. वे लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय थे. मनोहर पर्रिकर के दोस्त रहे शाहनवाज ने उनकी सादगी के भी कई किस्से सुनाए.

शहनावाज बताते हैं कि एक बार वे गोवा पहुंचे और उन्होंने पर्रिकर से कहा कि वे सुबह सीएम आवास पर उनके साथ नाश्ता करेंगे. जब अगले दिन वे पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि वे उनके बाद स्कूटर से सीएम आवास पहुंच रहे हैं. उनसे जब पूछा कि आप कहां थे, तो बोले कि मैं तो सीएम आवास सिर्फ काम करने आता हूं. आपने बोला कि आप यहीं नाश्ता करेंगे, तो मैं आपके लिए घर से नाश्ता बना कर लाया हूं.

लाखों नम आंखों के बीच पर्रिकर को अंतिम विदाई

उन्होंने आगे बताया कि वो एकबार गोवा में भाषण दे रहे थे और पूर्वांचल के लोगों को संबोधित कर रहे थे. तभी अचानक उन्हें लगा कि नीचे दर्शकों के बीच जमीन में पर्रिकर की तरह कोई व्यक्ति बैठा है. बाद में उन्होंने भाषण खत्म होने पर देखा, तो वो सही में पर्रिकर थे.

शाहनवाज ने बताया कि एकबार वे उनके शपथ ग्रहण समारोह में गए थे. समारोह के बाद शाम में उन्होंने एक रेस्त्रां में पर्रिकर को बुलाया. वे वहां स्कूटी से पहुंच गए. वहां दरवाजे पर खड़े गॉर्ड ने उन्हें रोक दिया और स्कूटी हटाने तक की बात कही.

शाहनवाज हुसैन ने पर्रिकर के निधन पर जताया शोक, देखें वीडियो.

आगे शाहनवाज कहते हैं, ऐसे में पार्रिकर के जाने से जो गैप आया है, उससे बीजेपी के सभी नेता स्तब्ध हैं. गोवा में नया चेहरा कौन हो सकता है, इसे लेकर पार्टी काम कर रही है.

विपक्षी दल कांग्रेस भी सरकार बनाने का दावा कर रही है. वहीं बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती है. इस पर भी शाहनवाज ने दावा किया है कि बीजेपी जल्द ही हल निकाल लेगी.

पार्टी के सामने अभी ये चुनौती है कि पार्रिकर के बाद कौन ऐसा चेहरा हो जो पार्टी को एकजुट रखे. साथ ही सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को एक साथ ले कर चल सके. इसके साथ ही बता दें कि पार्टी और विपक्ष के बीच काफी कम मार्जिन है और पार्टी के नेताओं के बीच हॉर्स ट्रेडिंग की बाजी शुरू हो चुकी है.

इस वक्त बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती है, मगर सूत्रों का कहना है कि सोमवार शाम या मंगलवार तक बीजेपी नए सीएम की घोषणा कर देगी. पार्टी ने इसके लिए नितिन गडकरी को अधिकृत किया है और वो लगातार रविवार से ही वहां मौजूद पार्टी के नेताओं के साथ नए सीएम को लेकर चर्चा कर रहे हैं.

हालांकि, बीजेपी की तरफ से अभी कोई नाम सामने नहीं आया है और कांग्रेस हरसंभव कोशिश कर रही है कि ये मौका उसके हाथ से न निकल जाए. कांग्रेस अभी से ही सरकार बनाने का दावा कर रही है.

Last Updated : Mar 19, 2019, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details