नई दिल्ली: राजधानी में स्थित सफदरजंग का मकबरा अब आपको पहले से ज्यादा आकर्षित करेगा. खासकर जब आप शाम के वक्त घूमने आएंगे तो इस मकबरे की खूबसूरती देखते ही बनेगी.
213 एलईडी बल्ब लगाए गए हैं
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने इस मकबरे में लाइटिंग की स्थायी व्यवस्था की है. बताया जा रहा है कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए और भी इंतजाम किए जाने हैं. इस नई सुविधा की शुरुआत केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने की. उन्होंने देश भर के 600 ऐतिहासिक धरोहरों पर इस तरह की व्यवस्था करने की बात भी कही. इस मकबरे में 213 एलईडी बल्ब लगाए गए हैं. अब लोग रात 11 बजे तक इस जगमगाते मकबरे की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं.
पर्यटकों का रखा जाएगा विशेष ध्यान
पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि हम ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के लिए खास इंतजाम पर भी विचार कर रहे हैं. जिसमे ऐतिहासिक धरोहर के प्रांगण में ही अस्थायी स्टॉल खोलकर चाय, कॉफी और स्नैक्स आदि बेचने की व्यवस्था शामिल है. इससे पर्यटक यहां रुक सकते हैं.