भोपाल: सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर हमेशा ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने राम मंदिर का राग अलापा है. राजधानी के टीटी नगर स्थित मां वैष्णो धाम आदर्श नवदुर्गा मंदिर में चल रही राम कथा को सुनने के लिए पहुंची थी. कार्यक्रम में प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद अब राम मंदिर जल्द ही बनेगा.
सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि देश के लिए हम कुछ भी करने के लिए हमेशा तैयार हैं. मैं इतनी तपस्या भी नहीं करती हूं कि मुझे मोक्ष प्राप्त हो जाए. मैं ईश्वर से केवल यही कहती हूं कि मुझे मोक्ष मत देना मुझे तो हर बार इसी भारत में जन्म देना ताकि मैं हर बार इस देश के लिए जिऊं और इसी देश के लिए मर सकूं, जब तक श्रीराम का भव्य मंदिर नहीं बन जाता तब तक मुझे कुछ होने की आशा भी नहीं है. अब राम मंदिर बन जाएगा तो फिर हम आनंद से जीवन जिएंगे.