दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोडसे बयान : बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने लोकसभा में दोबारा माफी मांगी

महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कथित तौर से देशभक्त बताया था. इस मामले के ताजा घटनाक्रम में बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने माफी मांगी है. इससे पहले बीजेपी आलाकमान ने प्रज्ञा को तलब किया था. जानें पूरा विवरण...

By

Published : Nov 29, 2019, 11:16 AM IST

Updated : Nov 29, 2019, 3:11 PM IST

etvbharat
लोकसभा में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

नई दिल्ली : बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लोकसभा में माफी मांगी है. उन्होंने नाथूराम गोडसे को कथित तौर से देशभक्त बताया था.

लोकसभा में हुए हंगामे के बाद स्पीकर ओम बिरला ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. दोपहर 2.30 बजे के बाद दोबारा शुरू हुई सदन की कार्यवाही में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, '27 नवंबर को, विशेष सुरक्षा समूह (संशोधन) विधेयक, 2019 पर चर्चा के दौरान, मैंने नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' नहीं कहा. मैंने उसका नाम भी नहीं लिया.' अगर मैंने किसी की भावना को आहत किया है तो मैं फिर से माफी मांगती हूं.'

इससे पहले शुक्रवार को लोकसभा में बोलते हुए साध्वी प्रज्ञा ने कहा, बीते सदन में मेरे द्वारा की गई टिप्पणी से यदि किसी को किसी प्रकार की ठेस पहुंची हो तो मैं खेद प्रकट कर क्षमा चाहती हूं. लेकिन मैं यह भी कहना चाहती हूं कि संसद में दिए मेरे बयानों को तोड़ मरोड़ कर गलत ढंग से पेश किया गया है.

बकौल प्रज्ञा ठाकुर, मेरे बयान का संदर्भ कुछ और था, जिसे गलत ढंग से इस रूप में प्रस्तुत कर दिया गया. जिस प्रकार से मेरे बयान को तोड़ा मरोड़ा गया है वह निंदनीय है. उन्होंने कहा. महात्मा गांधी द्वारा देश के प्रति सेवा कार्य का मैं श्रद्धा और सम्मान करती हूं.'

लोकसभा में साध्वी और प्रहलाद जोशी का बयान

बिना नाम लिए राहुल गांधी के ट्वीट का जिक्र करते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, 'मैं सदन को ध्यान दिलाना चाहूंगी कि इसी सदन के एक माननीय सदस्य द्वारा मुझे सार्वजनिक तौर पर आतंकवादी कहा गया, मेरे द्वारा तत्कालीन सरकार द्वारा रचे गए षड्यंत्रों के बावजूद अदालत में मेरे खिलाफ कोई आरोप सिद्ध नहीं हुआ है. बिना दोषी सिद्ध हुए मुझे आतंकवादी कहना कानून के खिलाफ है.'

प्रज्ञा ने कहा, बिना कोई आरोप सिद्ध हुए मुझे आतंकवादी बताना एक महिला और सन्यासी के नाते एक सांसद के नाते मेरे सम्मान पर हमला करके मुझे अपमानित करने का प्रयास किया गया है. एक महिला होते हुए तत्कालीन सरकार द्वारा षड्यंत्र रचकर शारीरिक, मानसिक रूप से मुझे प्रताड़ित किया गया है.

बीजेपी सांसद के बयान के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा,'हमारी एक ही मांग है, हम बिना शर्त माफी मांगने की मांग करते हैं.'

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, कि गांधी की हत्या से भी बदतर एक सांसद को आतंकी बताना है. उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने की मांग भी की.

निशिकांत दुबे ने कहा, महाराष्ट्र में कांग्रेस ने शिवसेना के साथ सरकार बनाई है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया है. कांग्रेस सत्ता और लालच के लिए किसी भी सीमा तक जा सकती है.

लोकसभा में साध्वी के बयान के बाद विपक्षी दलों के हंगामा किया. इस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा, 'भारत ही नहीं पूरी दुनिया महात्मा गांधी के आदर्शों का अनुसरण करती है. हमें इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए. अगर हम ऐसा करते हैं, तो ये दुनिया के सामने होगा. इसलिए मैंने कहा कि टिप्पणी रिकॉर्ड में नहीं जाएगी.'

बिरला ने कहा, 'ये सदन महात्मा गांधी की हत्या का महिमामंडन करने की अनुमति नहीं देता, चाहे सदन के अंदर हो या बाहर.' उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से रक्षा मंत्री ने गुरुवार को स्पष्टीकरण दिया, आज सांसद ने भी माफी मांग ली.

साध्वी प्रज्ञा के बयान के बाद संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर ने अपने बयान के पहले वाक्य में ही स्पष्ट रूप से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के नेता इसे राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं.

प्रहलाद जोशी ने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं को इस बात पर भी विचार करना चाहिए कि बिना अदालत के फैसले के इन्हें आतंकवादी कहा गया है. इस पर सोचना चाहिए.

इससे पहले बीजेपी सूत्रों के मुताबिक प्रज्ञा ठाकुर ने बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव से भेंट की. सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने साध्वी को माफी मांगने, या कार्रवाई का सामना करने को तैयार रहने को कहा है. सूत्रों के मुताबिक प्रज्ञा लोकसभा में अपने बयान के लिए माफी मांग सकती हैं.

गौरतलब है कि प्रज्ञा ने बुधवार को लोकसभा में एसपीजी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान उस वक्त विवादित टिप्पणी की थी जब द्रमुक सदस्य ए राजा बोल रहे थे. प्रज्ञा की टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया.

इससे पहले गुरुवार को बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी प्रज्ञा के बयान की कड़ी निंदा की थी.

बता दें कि प्रज्ञा ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी गोडसे को देशभक्त बताया था. सूत्रों के मुताबिक इस घटना के बाद भी पार्टी आलाकमान ने प्रज्ञा को फटकार लगाई थी.

Last Updated : Nov 29, 2019, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details