दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब की जेल में कैदी की हत्या : सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त, CM ने की शांति की अपील - नाभा जेल

पंजाब की नाभा जेल में पवित्र ग्रंथ बेअदबी मामले के मुख्य आरोपी की कथित तौर पर हत्या कर दी गई. घटना के मद्देनजर CM ने शांति की अपील की है. पूरे पंजाब में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जानें क्या है पूरा मामला.

पंजाब CM अमरिंदर सिंह

By

Published : Jun 23, 2019, 5:45 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब की उच्च सुरक्षा वाली नाभा जेल में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. दरअसल, यहां दो कैदियों द्वारा, 2015 में बरगाड़ी में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी की घटना के मुख्य आरोपी की कथित रूप से हत्या की घटना सामने आई है.

घटना से संबंधित सूचना

इस घटना के ठिक एक दिन बाद समूचे राज्य में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

CM ने की शांति की अपील

इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न जगहों पर गाड़ियों की जांच की जा रही है, जबकि फरीदकोट के कोटकपुरा शहर में राज्य पुलिस के संग अर्द्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है. बता दें, नाभा से महिदंरपाल बिट्टू का शव आज सुबह कोटकपुरा लाया गया.

गौरतलब है, बिट्टू डेरा सच्चा सौदा पंथ का अनुयायी था. बिट्टू पर शनिवार शाम को दो कैदियों ने कथित रूप से हमला किया था. इसके बाद उसे पटियाला के नाभा सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने बताया था कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि फरीदकोट के रहने वाले 49 साल के बिट्टू पर गुरसेवक सिंह और मनिन्दर सिंह ने कथित रूप से हमला कर दिया. ये दोनों आरोपी नाभा जेल में हत्या के मामले में बंद हैं.

अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों कैदियों ने बिट्टू पर सरिए से हमला किया. उन्हें ये सरिये जेल के अंदर हो रहे निर्माण स्थल से हासिल किये थे. इस हमले में बिट्टू के सिर पर गंभीर चोट आई थी.

ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में रविवार को तड़के तीन डॉक्टरों के पैनल ने बिट्टू के शव का पोस्टमार्टम किया. इसके बाद शव को बिट्टू के परिजनों को सौंप दिया गया. अंतिम संस्कार के लिए शव को उसके पैतृक शहर कोटकपुरा भेज दिया गया. उसका अंतिम संस्कार आज शाम किया जा सकता है.

पढ़ें:गुरमीत राम रहीम ने खेती करने के लिए 42 दिन की पैरोल मांगी

बिट्टू के शव को डेरा सच्चा सौदा पंथ के कोटकपुरा में 'नाम चर्चा घर' में रखा गया, जहां आज सुबह से ही बड़ी संख्या में लोगों का पहुंचना लगा हुआ है. बता दें, कोटकपुरा और आसपास के शहरों में डेरा अनुयायियों की काफी बड़ी संख्या है.

फिरोजपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एम एस छीना ने कोटकपुरा में पत्रकारों को बताया कि शहर में पर्याप्त संख्या में अद्धसैनिक बल और राज्य पुलिस कर्मियों की तैनात की गई है.

पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने रविवार को कहा कि हमले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. मंत्री ने कहा, 'बारगाड़ी के आरोपी को अलग सेल में रखा गया था ताकि ऐसी घटनाएं नहीं हों. दुर्भाग्य से, ऐसी घटना हुई. तीन जेल अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.'

आपको बता दें, जेल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रोहित चौधरी तथ्यान्वेषण समिति की अगुवाई करेंगे. इस समिति को रिपोर्ट देने के लिए तीन दिन दिए गए हैं.

वहीं बिट्टू के पुत्र परमिंदर ने कोटकपुरा में बताया, 'हर रविवार को हम जेल में उनसे मिलते थे. कल हम उनसे मिल कर जैसे ही लौटे, कुछ ही देर में हमें सूचना मिली कि उन पर हमला किया गया. मेरे पिता को एक साजिश के तहत मारा गया है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details