नई दिल्ली : इतिहास के पन्नों में दर्ज 365 दिन किसी न किसी वजह से खास हैं. भारत की बात करें तो सचिन तेंदुलकर को भगवान की तरह मानने वाले इस देश के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के लिए 24 अप्रैल का दिन किसी उत्सव से कम नहीं है क्योंकि सचिन तेंदुलकर का जन्म 1973 में इसी दिन हुआ था.
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सर्वकालिक बल्लेबाज माने जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर ने बहुत छोटी उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था और एक समय सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का रिकार्ड भी अपने नाम किया था. वह देश के पहले और अब तक के इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्हें 'भारत रत्न' से नवाजा गया.
देश-दुनिया के इतिहास में 24 अप्रैल की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है-
1877 : रूस ने ओटोमन साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई की घोषणा की.
1898 : स्पेन ने अमेरिका के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
1920 : पोलैंड की सेना ने यूक्रेन पर हमला किया.
1926 : बर्लिन संधि पर हस्ताक्षर.
1954 : ब्रिटिश सरकार ने केन्या के विद्रोहियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया. केन्या के विद्रोहियों ने देश में रहने वाले गोरे लोगों के खिलाफ गुरिल्ला अभियान चलाया था, जिसे उन्होंने माउ माउ नाम दिया था.
1954 : ऑस्ट्रेलिया और सोवियत संघ ने राजनयिक संबंध समाप्त किए.