दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सचिन पायलट देंगे इस्तीफा, गहलोत पर सस्पेंस बरकरार - सचिन पायलट इस्तीफा

सचिन पायलट राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं. सूत्रों के अनुसार सचिन पायलट ने इस्तीफा देने का मन बना लिया है. कांग्रेस पार्टी की समीक्षा बैठक में अशोक गहलोत को लेकर भी नकारात्मक टिप्पणी की गई है.

अशोक गहलोत और सचिन पायलट. सौ. IANS

By

Published : May 29, 2019, 4:42 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी में मंथन का दौर जारी है. कई प्रदेश अध्यक्षों ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है. राजस्थान में भी ऐसी ही हलचल तेज है. सूत्रों के अनुसार सचिन पायलट इस्तीफा दे सकता हैं. वह उपमुख्य मंत्री के साथ-साथ राज्य यूनिट के प्रमुख भी हैं. वह डिप्टी सीएम बने रहेंगे.

राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं आई है. सूत्रों के अनुसार समीक्षा बैठक में उनके खिलाफ कई टिप्पणियां की गई हैं. उन पर आरोप लगा है कि वे जोधपुर सीट पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे. उनके बेटे वैभव गहलोत यहां से चुनाव लड़ रहे थे.

दरअसल, राज्य में हुई शर्मनाक हार के बाद राजस्थान कांग्रेस के कई मंत्रियों ने चुनाव की विस्तृत समीक्षा और जवाबदेही तय करने की मांग की थी.

हालांकि, सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि गहलोत की जगह उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने पीसीसी चीफ के पद से इस्तीफा दे सकते हैं. गहलोत को हार का जिम्मेदार माना जा रहा है, लेकिन सचिन पायलट पार्टी की हार की जिम्मेदारी ले सकते हैं और पद छोड़ सकते हैं.

जानकारी देतीं ईटीवी भारत संवाददाता

पढ़ें-भाजपा-RSS से लड़ने को तैयार, लेकिन पार्टी अध्यक्ष के रूप में नहीं : राहुल

बता दें, कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल ने पार्टी के तीन वरिष्ठ नेताओं अशोक गहलोत, पी चिदंबरम और कमलनाथ पर अपने-अपने बेटों को पार्टी से ऊपर रखने का आरोप लगाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details