दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

26 दिसम्बर को चार घंटे के लिए बंद रहेगा सबरीमाला मंदिर, जानें कारण - सबरीमाला मंदिर

सबरीमाला मंदिर का गर्भ गृह 26 दिसम्बर को सूर्यग्रहण के कारण चार घंटे के लिए बंद रहेगा.

सबरीमाला मंदिर

By

Published : Nov 24, 2019, 5:49 PM IST

तिरुवनंतपुरम : सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर का गर्भ गृह 26 दिसम्बर को सूर्यग्रहण के चलते चार घंटे के लिए बंद रहेगा. सबरीमला मंदिर में दो माह तक चलने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा 17 नवम्बर को शुरू हुई थी और तब से दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.

त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) ने रविवार को कहा कि गर्भगृह 26 दिसम्बर को सुबह 7.30 बजे से पूर्वाह्न 11.30 बजे के बीच बंद रहेगा. उस दिन सूर्यग्रहण सुबह आठ बज कर छह मिनट से पूर्वाह्न ग्यारह बज कर 13 मिनट तक रहेगा.

मंदिर के कार्यकारी अधिकारी ने एक बयान में कहा कि प्रतिदिन की परंपरागत पूजा और अनुष्ठान के बाद मंदिर बंद कर दिया जाएगा. इसे सूर्यग्रहण के पश्चात शुद्धिकरण के बाद दोबारा खोला जाएगा.

आपकों बता दें कि प्रतिदिन परंपरागत पूजा और अनुष्ठान को नेय्याभिषेकम और शुद्धिकरण की प्रक्रिया को पुण्यम कहा जाता है.

सबरीमाला मामला : आ गया फैसला, 7 जजों की बेंच को सौंपा गया मामला

ज्ञातव्य है कि सबरीमाला मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश संबंधी फैसले पर पुनर्विचार के लिए दायर याचिकाओं को मुस्लिम और पारसी समुदाय की महिलओं के साथ होने वाले कथित पक्षपात से संबंधित मुद्दों के साथ गत 13 नवम्बर को तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने 3-2 के बहुमत से सात सदस्यीय संविधान पीठ को सौंप दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details