मुंबई :शिवसेना ने अपने मुखपत्रसामना में बिहार के मुंगेर में हुई गोलीबारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है. सामना ने लिखा है कि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में, जो हमारा है वह अच्छा है, जो दूसरों का है वह खराब है, जैसा व्यवहार चल रहा है. वहीं, यह सवाल भी उठ रहे हैं कि बिहार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों में जो कुछ भी हो रहा है, उसे देखते हुए वहां कानून का राज बचा है क्या? ऐसा कहा जा सकता है कि राज्य भाजपा शासित होने के कारण वहां पर सब कुछ ठीक-ठाक है. गड़बड़ सिर्फ महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में ही है.
बिहार में विधानसभा चुनाव का पहला चरण समाप्त हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने बिहार की प्रचार सभाओं में लोगों से पूछा कि तुम्हें जंगलराज फिर से चाहिए क्या? नहीं चाहिए तो भाजपा और जदयू के पक्ष में मतदान करो! गत 15 सालों से बिहार में नीतीश कुमार का ही शासन है. लगता है वे लोग इस बात को भूल गए हैं.
दुर्गा विसर्जन के दौरान पुलिस गोलीबारी
बिहार के मुंगेर जिले में दुर्गा विसर्जन के दौरान पुलिस ने गोलीबारी की. मूर्ति का जबरन विसर्जन करवा दिया गया. गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए. पुलिसवालों का यह कृत्य जनरल डायर को भी लजाने वाला था, इस प्रकार का आक्रोश शुरू है. दुर्गा पूजा की विसर्जन यात्रा में यह उत्पात मचा और पुलिसवालों ने सीधे गोलियां चला दीं. इस गोलीबारी में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई.
गोलीबारी की सीबीआई जांच करवाने की मांग
दुर्गा पूजा के विसर्जन के दौरान यह उत्पात, हिंसाचार और पुलिस की गोलीबारी की घटना पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में हुई होती तो अब तक बहुत कुछ हो चुका होता. पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था समाप्त होने का आरोप लगाकर वहां तत्काल प्रभाव से राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की जाती है. इस गोलीबारी की सीबीआई जांच करवाने की मांग करवाने के लिए भाजपा का प्रतिनिधिमंडल ने आवाज क्यों नहीं उठाई.
पढ़ें:बिहार चुनाव : दूसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान, जानें दिलचस्प समीकरण
लॉकडाउन के दौरान दो साधुओं की हत्या
मुंगेर में दुर्गा पूजा यात्रा पर हुई गोलीबारी पर आवाज क्यों नहीं उठी? मुंगेर के बीच रास्ते में यात्रा के दौरान पुलिसकर्मियों ने खींचतान की. मुंगेर में दुर्गा पूजा में गोलीबारी हुई इसलिए महाराष्ट्र व पश्चिम बंगाल की सरकार को बर्खास्त करो, वे ऐसा कहना चाहते हैं? महाराष्ट्र के पालघर में 'लॉकडाउन' के दौरान दो साधुओं की हत्या हुई. हत्या भीड़ ने की. उस दौरान पुलिसवाले भी घायल हुए.
'मुंगेर में हुई गोलीबारी जंगलराज के कम नहीं'
महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार का हिंदुत्व से कोई लेना-देना नहीं रहा और शिवसेना अब 'सेक्युलर' हो गई है, जैसी बातें कहीं गईं. कुछ मीडिया चैनलों ने तो उन साधुओं को ढाल बनाकर शिवसेना के हिंदुत्व पर सवाल खड़े कर दिए. नीतीश कुमार की सरकार बर्खास्त करके वहां राष्ट्रपति शासन लगाओ, ऐसा शोर बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्यों नहीं मचाया? मुंगेर में हुई गोलीबारी 'जंगलराज' है.