दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मेरे समय जेएनयू में कोई 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग नहीं था : जयशंकर - tukde tukde gang

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हुई हिंसा के बाद लगातार बयानबाजी हो रही है. ताजा घटनाक्रम में जेएनयू के पूर्व छात्र और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रतिक्रिया दी है. जयशंकर ने कहा कि उनकी पढ़ाई के दौरान उन्होंने जेएनयू में टुकड़े-टुकड़े गैंग नहीं देखा. जानें जयशंकर ने और क्या कहा...

etvbharat
जेएनयू पर एस जयशंकर

By

Published : Jan 6, 2020, 9:42 PM IST

नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर से सोमवार को जब जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में स्थिति के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'मैं निश्चित रूप से आपको बता सकता हूं कि जब मैं जेएनयू में पढ़ता था, हमने वहां कोई 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग नहीं देखा.'

जेएनयू परिसर में रविवार को हुई हिंसा के बाद संस्थान के पूर्व छात्र जयशंकर ने फौरन इस घटना की निंदा करते हुए कहा था कि यह पूरी तरह से विश्वविद्यालय की परंपरा और संस्कृति के खिलाफ है.

दक्षिणपंथी दलों द्वारा विपक्ष, खास तौर पर वाम और वाम समर्थित संगठनों के साथ ही उनका समर्थन करने वालों के लिये 'टुकड़े-टुकड़े' शब्द का इस्तेमाल किया जाता है.

जयशंकर ने एक किताब के विमोचन के कार्यक्रम में यह भी कहा कि चीन के विपरीत भारत ने अनुच्छेद 370, अयोध्या और जीएसटी जैसे मुद्दे को काफी लंबे समय तक खिंचने दिया.

ये भी पढ़ें: JNU हिंसा पर राजनीतिक दलों के बीच घमासान

गौरतलब है कि जयशंकर ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में एमए और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में एमफिल और पीएचडी की उपाधि हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details