दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विदेश मंत्री जयशंकर ने जापानी समकक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता की

क्वाड समूहों की टोक्यो में हुई बैठक के बाद आज विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने जापानी समकक्ष से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करने पर चर्चा की. पढ़ें विस्तार से...

s-jaishankar-holds-a-bilateral-meeting-with-toshimitsu-motegi-in-tokyo
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जापान के विदेश मंत्री के साथ बैठक की

By

Published : Oct 7, 2020, 10:43 AM IST

टोक्यो : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी के साथ द्विपक्षीय बैठक की. क्वाड समूह के देशों (जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और भारत) के विदेश मंत्रियों ने कल टोक्यो में मुलाकात की थी.

क्वाड की बैठक में जापान ने उम्मीद जताई थी कि बैठक चीन की बढ़ती आक्रामकता का मुकाबला करने पर केंद्रित 'स्वतंत्र और मुक्त हिन्द-प्रशांत' पहल पर चारों सदस्य देशों की भागीदारी को बढ़ाने में मदद करेगी.

बैठक के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि जापान के प्रधानमंत्री योशीहाइड सुगा और अन्य क्वाड विदेश मंत्रियों के साथ मुलाकात की. इस दौरान विशेष भागीदारी के द्विपक्षीय और वैश्विक आयामों के बारे में बात की.

गौरतलब है कि कल हुई क्वाड समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक में चीन की आक्रामकता पर चर्चा की गई. इसी क्रम में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के बीच भी वार्ता चली.

आपको बता दें कि 'क्वाड' नाम के चतुर्भुजीय संगठन में हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के चार देश भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details