नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सुप्रीम कोर्ट में एक कैविएट याचिका दायर की है. विदेश मंत्री ने कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट कांग्रेस द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई करती है तो उन्हें भी सुना जाना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस की याचिका पर विदेश मंत्री ने दाखिल की कैविएट याचिका -
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट याचिका दाखिल की है. उन्होंने कोर्ट से अपील की है कि उनके खिलाफ लगी याचिका पर सुनवाई के दौरान उनका भी पक्ष सुना जाए. कांग्रेस ने राज्यसभा में उनके चुनाव को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
एस जयशंकर.
बता दें कि कांग्रेस ने विदेश मंत्री के राज्यसभा चुनाव को लेकर याचिका दायर की है.
गौरतलब है कि चार फरवरी को गुजरात हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेताओं की याचिका खारिज कर दी थी.
Last Updated : Mar 1, 2020, 2:02 AM IST