दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएमओ में अतिरिक्त सचिव बने एस गोपालाकृष्णन, अन्य मंत्रालयों में भी फेरबदल - पीएमओ में अतिरिक्त सचिव

एस गोपालाकृष्णन को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है. इसके अलावा रक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी फेरबदल किया गया है.

S Gopalakrishnan in pmo
पीएमओ में अतिरिक्त सचिव

By

Published : May 29, 2020, 7:31 PM IST

Updated : May 29, 2020, 7:44 PM IST

नई दिल्ली : एस गोपालाकृष्णन को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है. फिलहाल, गोपालाकृष्णन इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं.

इसके अलावा आईएएस अदिकारी सी श्रीधर को प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. रक्षा मंत्रालय (वित्त) में अतिरिक्त वित्त सलाहकार के रूप में कार्यरत सुबीर मल्लिक को इसी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में पदोन्नति मिली है.

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजेंद्र कुमार को इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में विशेष सचिव के रूप में कार्यरत अरुण सिंघल को खाद्य और सुरक्षा और मानक प्राधिकरण में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाया गया है. प्राधिकरण स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत ही आता है.

Last Updated : May 29, 2020, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details