नई दिल्ली : एस गोपालाकृष्णन को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है. फिलहाल, गोपालाकृष्णन इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं.
इसके अलावा आईएएस अदिकारी सी श्रीधर को प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. रक्षा मंत्रालय (वित्त) में अतिरिक्त वित्त सलाहकार के रूप में कार्यरत सुबीर मल्लिक को इसी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में पदोन्नति मिली है.