दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रूसी महिला ने पुलिस अधिकारी पर धोखाधड़ी और दुष्कर्म का आरोप लगाया

मुंबई में 35 वर्षीय एक रूसी महिला ने गुरुवार को एक शिकायत दर्ज करा कर आरोप लगाया कि एक पुलिस अधिकारी शादी का झांसा देकर उसके साथ कथित तौर पर 11 साल से दुष्कर्म कर रहा था. जानें क्या है पूरा मामला...

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 11, 2019, 10:27 AM IST

मुंबईः मुंबई में 35 वर्षीय एक रूसी महिला ने गुरुवार को एक शिकायत दर्ज करा कर आरोप लगाया कि एक पुलिस अधिकारी शादी का झांसा देकर उसके साथ कथित तौर पर 11 साल से दुष्कर्म कर रहा था.

रूसी महिला से दुष्कर्म

आरोपी निरीक्षक भानूदास उर्फ अनिल जाधव इस समय पुणे के नजदीक पिम्परी-चिंचवाड़ में कार्यरत है.

चेम्बूर पुलिस थाने के अधिकारियों ने बताया कि जाधव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. महिला ने आरोप लगाया है कि जाधव से उसका पांच साल का एक बेटा भी है.

शिकायत के मुताबिक महिला की जाधव से 2004 में उस समय मुलाकात हुई थी, जब उसे अपने वीजा की अवधि बढ़ाने की जरूरत पड़ी थी.
महिला बॉलीवुड में काम की तलाश कर रही थी और जाधव ने कथित तौर पर कहा था कि वह कुछ फिल्म निर्माताओं को जानता है और उसकी मदद कर सकता है.

ये भी पढ़ेंःशिवसेना ने BJP नीत सरकार को कभी अस्थिर नहीं किया: उद्धव

शिकायत के मुताबिक जाधव ने 2008 में चेम्बूर के एक होटल में उससे पहली बार दुष्कर्म किया था.
महिला ने दावा किया कि जाधव ने फर्जी दस्तावेजों की मदद से उसकी पहचान बदलने में भी मदद की, ताकि वह भारत में रह सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details