दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस : रूसी उप प्रधानमंत्री ट्रुटनेव की भारत यात्रा रद - कोरोना वायरस

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए रूसी उप प्रधानमंत्री यूरी ट्रुटनेव की भारत यात्रा रद कर दी गई है. वर्तमान में भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय व्यापार 11 अरब अमेरिकी डॉलर है. दोनों देशों ने इसे वर्ष 2025 तक 30 अरब अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. पढे़ं खबर विस्तार से...

russian-deputy-pms-visit-to-india-in-march-cancelled-due-to-coronavirus-outbreak-sources
रूसी डिप्टी पीएम की भारत यात्रा रद्द

By

Published : Mar 17, 2020, 7:59 PM IST

नई दिल्ली : रूसी उप प्रधानमंत्री यूरी ट्रुटनेव की इस माह के अंत में प्रस्तावित भारत यात्रा कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए रद कर दी गई है. रूसी राजनयिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

रूस से सुदूर पूर्व व आर्कटिक क्षेत्रों को विकसित करने में भारत की भागीदारी पर चर्चा करने के लिए रूसी उप प्रधानमंत्री के इस माह के अंत में एक बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ नई दिल्ली दौरे पर आने की उम्मीद थी.

सूत्रों के मुताबिक इस दौरान द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के साथ कई प्रमुख व्यापारिक और राजनीतिक बैठकों के आयोजन की उम्मीद थी.

हालांकि, कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए यह यात्रा रद कर दी गई है.

गौरतलब है कि भारत और रूस ने रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्र से भारत द्वारा कच्चे तेल के दीर्घकालिक आयात के लिए एक महत्वाकांक्षी समझौते के व्यापक स्वरूप को अंतिम रूप दिया है.

समझा जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्षिक शिखर वार्ता के लिए अक्टूबर में प्रस्तावित रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यात्रा के दौरान दोनों देश इस समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे.

पढे़ं :कोरोना वायरस के प्रकोप से यूरोप ठप, ट्रंप ने लंबी लड़ाई के लिए आगाह किया

वर्तमान में भारत और रूस के बीच 11 अरब अमेरिकी डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार होता है. दोनों देशों ने इसे वर्ष 2025 तक 30 अरब अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है.

गौरतलब है कि भारत और रूस के संबंध बड़े पैमाने पर रक्षा और असैन्य परमाणु ऊर्जा क्षेत्रों में सहयोग पर आधारित हैं. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों ने तेल और गैस क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details