नई दिल्ली : भारत में रूसी राजदूत, निकोले कुदाशेव विदेशी राजनयिकों की कश्मीर यात्रा पर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है.
उन्होंने कहा कि जिन्हें कश्मीर पर भारत के रुख को लेकर शंकाएं हैं वे वहां जा सकते हैं, हमें कोई शंका नहीं है. यह बात रूसी दूत ने जम्मू कश्मीर जाने के लिए आमंत्रित न किए जाने पर कहा है. यूएनएससी में कश्मीर का मुद्दा उठाने की चीन के कोशिश पर रूसी दूत ने आगे यह कहा कि यह पूरी तरह से भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मामला है.
बता दें कि पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने के बाद विदेशी राजनयिकों की पहली ऐसी यात्रा के तहत अमेरिका समेत 15 देशों के दूतों ने जम्मू कश्मीर की नागरिक संस्थाओं के सदस्यों से बातचीत की थी. और इस दल को मुख्य सचिव बी. वी. आर. सुब्रमण्यम और पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह की अगुवाई में एक उच्च स्तरीय दल ने स्थिति से अवगत कराया.