रूस ने अमेरिका के 2 टोही विमानों को काला सागर के ऊपर रोका - काला सागर
रूस ने काला सागर के ऊपर उड़ान भर रहे अमेरिका के दो टोही विमानों को अपने लड़ाकू विमान एसयू-27 के जरिए रोका. रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी. पढें पूरी खबर...
मॉस्कोःरूस ने काला सागर के ऊपर उड़ान भर रहे अमेरिका के दो टोही विमानों को अपने लड़ाकू विमान एसयू-27 के जरिए रोका. रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के जवेज्दा ब्रॉडकास्टिंग सर्विस के हवाले से कहा कि 12 अगस्त को, रूसी हवाई क्षेत्र नियंत्रण प्रणालियों ने काला सागर के तटवर्ती जल क्षेत्र में रूसी सीमा के निकट पहुंच रहे दो हवाई लक्ष्यों का पता लगाया.
इसने कहा कि दक्षिणी सैन्य जिले के एक एसयू -27 फाइटर जेट को टोही विमानों को रोकने के लिए फौरन रवाना किया गया.
लड़ाकू जेट के चालक दल ने अमेरिकी वायु सेना के रणनीतिक टोही विमान आरसी-135 और अमेरिकी नौसेना के गश्ती विमान पी-8ओ पोजीडन के रूप में पहचान की.
जवेज्दा ने कहा कि अमेरिकी विमानों के रूसी सीमा से उड़ान भरने के बाद, एसयू-27 अपने हवाई क्षेत्र में वापस आ गया.
यह भी पढ़ें - संसद में भाषण के दौरान सीरिया के राष्ट्रपति हुए बीमार
TAGGED:
black sea