नई दिल्ली: कोरोना टीके के क्लीनिकल ट्रायल के परिणाम सामने आने लगे हैं. रूस के गैमलेया नेशनल सेंटर ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी ने कहा कि क्लीनिकल ट्रायल के दूसरे अंतरिम विश्लेषण में पाया गया कि पहली खुराक के 28 दिन बाद स्पूतनिक वी वैक्सीन 91.4 करगार है.
रूस का दावा, 95 प्रतिशत कारगर है स्पूतनिक वी
रूस के गैमलेया नेशनल सेंटर ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी ने दावा किया कि टीकाकरण के 45 दिन बाद कोरोना पर इसका प्रभाविकरण 95 प्रतिशत है.
sputnik
रूस का दावा है कि टीके के पहली खुराक के 45 दिन बाद वैक्सीन 95 प्रतिशत प्रभावकारी पाया गया है.