नई दिल्ली :सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मुंबई पुलिस पर लगातार उंगलियां उठाई जा रही है. इसमें टीवी ऐक्ट्रेस और बीजेपी सांसद रूपा गांगुली भी शामिल हो गई है. बॉलीवुड में लड़कियों को इंसाफ की मांग को लेकर भारतीय जनता (बीजेपी) सांसद रूपा गांगुली संसद परिसर में धरने पर बैठ गई हैं. उनके आरोप है कि मुंबई फिल्म इंडस्ट्री लोगों की हत्या करती है. उन्हें ड्रग एडिक्ट बनाती है. यहां लगातार महिलाओं का अपमान किया जाता है, इन सबके बावजूद भी कोई कुछ नहीं करता है. मुंबई पुलिस यहा देख के भी चुपचाप बैठी रहती है.
रूपा ने गांधी जी की मूर्ति के पास यह प्रदर्शन किया. इस दौरान उनके हाथों में एक कार्ड बोर्ड था जिसमें लिखा था कि मुंबई फिल्म इंडस्ट्री और कितनी लड़कियों की इज्जत लूटेगा?
सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड में लगातार ड्रग के मामले सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.