अमरावती : आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के गुम्मनुरु को गांव में जुआ और अवैध शराब की सूचना मिलने पर सादा कपड़ों में पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट की.
पुलिसवालों ने ग्रामीणों को बताया वह पुलिसकर्मी हैं, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें नहीं छोड़ा. पुलिस का कहना है कि आरोपी सत्ताधारी पार्टी YCP के सदस्य हैं.
बता दें कि यह गांव आंध्र प्रदेश के श्रम मंत्री गुम्मनुरु जयराम का गृह नगर है. वहीं, घटना को लेकर जयराम ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए घटना में शामिल होने से इंकार किया है.
इस मामले में पुलिस ने 32 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि 5 लाख 34,000 रुपये के कार्ड और शराब, 35 कार, 6 मोटर वाहन भी जब्त हैं. आगे की जानकारी का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही करेगी.